जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पशु तस्करों की गाड़ी नहर में डूबी, एक की मौत होते ही दूसरा साथी फरार

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप गाड़ी काफी तेज गति से आ रही थी। तियरा मंदिर के पास मोड़ पर ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण गाड़ी सीधी नहर में जा गिरी और पलट गई।
 

गोवंश तस्करी कर रही तेज रफ्तार पिकअप नहर में पलटी

एक पशु तस्कर की हादसे में मौत

कई जानवरों की भी हो गयी मौत 

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के तियरा गांव के पास मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब अवैध रूप से गोवंश भरकर ले जा रही एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप गाड़ी नहर में पलट गई। इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार एक पशु तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दूसरा साथी मौका पाकर फरार होने में सफल रहा। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद उन्होंने तत्काल शहाबगंज पुलिस को सूचना दी।

pick up accident

गाड़ी में भरे कई गोवंश भी मृत पाए गए
सूचना पर शहाबगंज थाना प्रभारी दल-बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और नहर में पलटी गाड़ी को बाहर निकलवाने की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जब गाड़ी को बाहर निकाला, तो उसके अंदर कई गोवंश मृत अवस्था में पाए गए।

pick up accident

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप गाड़ी काफी तेज गति से आ रही थी। तियरा मंदिर के पास मोड़ पर ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण गाड़ी सीधी नहर में जा गिरी और पलट गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि एक तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई।

pick up accident

पुलिस ने मृत तस्कर के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही, फरार हुए दूसरे पशु तस्कर की तलाश में पुलिस जुट गई है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और यह अवैध पशु तस्करी के गोरखधंधे पर एक गंभीर सवाल खड़ा करती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

pick up accident t

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*