जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया पुलिस ने पशु तस्कर को किया गिरफ्तार, इलिया पुलिस ने गांजा तस्कर को दबोच कर भेजा जेल

चकिया पुलिस टीम द्वारा पशु तस्करी में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इसी क्रम में इलिया पुलिस टीम द्वारा तीन बंडल नाजायज गांजे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
 

चंदौली जिले की चकिया पुलिस टीम द्वारा पशु तस्करी में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इसी क्रम में इलिया पुलिस टीम द्वारा तीन बंडल नाजायज गांजे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। बरामद नाजायज गांजा 6 किलो 860 ग्राम है। 


बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में चकिया थाना अध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभिषेक चौहान पुत्र नीरज चौहान निवासी खेड़ा परसौली मितई थाना चंदपा जनपद हाथरस को पशु तस्करी के तहत गिरफ्तार किया है ।

इसी क्रम में इलिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तीन बंडल नाजायज गांजे के साथ अदनान अंसारी पुत्र आजाद अली अंसारी निवासी एकौना थाना शहाबगंज जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया ।

pashu taskar

इस दौरान गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में इलिया थाना से थाना अध्यक्ष प्रियंका सिंह, उप निरीक्षक सूरज सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश यादव सम्मिलित रहे तथा चकिया थाने से थाना अध्यक्ष अतुल कुमार, उप निरीक्षक यज्ञ नारायण यादव, हेड कांस्टेबल अनुज कुमार यादव सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*