जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इंस्टाग्राम पर भगवान राम को दे रहा था 'गाली', जेल चला गया चकिया का पवन कुमार

पुलिस के द्वारा बार-बार लोगों को सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखने पढ़ने के पहले सोचने विचारने का निर्देश दे रखा है और हमेशा सतर्क रहने की अपील करती रहती है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप टिप्पणियां करते रहते हैं।
 

सोशल मीडिया पर लिखकर जेल जा रहा है पवन कुमार

भगवान राम के बारे में की थी टिप्पणी

इंस्टाग्राम के जरिए पुलिस ने पकड़कर की कार्रवाई

चंदौली पुलिस के द्वारा बार-बार लोगों को सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखने पढ़ने के पहले सोचने विचारने का निर्देश दे रखा है और हमेशा सतर्क रहने की अपील करती रहती है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप टिप्पणियां करते रहते हैं। इसी तरह एक मामले में भगवान श्री राम पर टिप्पणी करने वाले एक अभियुक्त गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु एवम् वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार के नेतृत्व में थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा भगवान श्री राम पर टिप्पणी करने वाले एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।

बताया जा रहा है कि दिनांक 1 अक्टूबर 2024 को इन्स्टाग्राम आईडी के माध्यम से भगवान श्री राम को सम्बोधित करते हुये अशोभनीय गाली देते हुए पोस्ट करने वाले अभियुक्त पवन कुमार पुत्र पारसनाथ को पकड़ा गया। यह आरोपी बिसौरा (पण्डी) गांव थाना चकिया का रहने वाला है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।  

pawan kumar arrested

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के द्वारा जनपद में अक्सर लोगों को ऐसी हरकत से बचने की अपील की जाती है, ताकि पुलिस को लोगों के खिलाफ एक्शन न लेना पड़े, लेकिन कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं तो कार्रवाई की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 170/24 धारा 197(1)(ग) व 353(2) BNS व 67 आईटी एक्ट के तहत  चकिया कोतवाली में दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उपनिरीक्षक देवेन्द्र बहादुर, हेड कांस्टेबल अनुज यादव और राकेश कुमार शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*