थानों में जाति पूछकर मिल रहा न्याय, 8 साल की केवल झूठी वाहवाही करवा रही है सरकार

सपा नेता चंद्रशेखर यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
शहाबगंज क्षेत्र के भूसी कृत पुरवा गांव में पीडीए सहभोज
सरकार केवल सामंती विचारधारा पर कर रही है काम
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के भूसी कृत पुरवा गांव में सपा नेता विनोद यादव के आवास पर शुक्रवार को देर शाम पीडीए सहभोज का आयोजन हुआ, जिसमें युवजन सभा के प्रदेश महासचिव व मुगलसराय विधानसभा पूर्व प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा।

सपा नेता चंद्रशेखर यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार सामंती विचारधारा पर काम कर रही है और दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और गरीबों के हक मारे जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के 90% थानों पर एक विशेष वर्ग का कब्जा है और जाति के आधार पर न्याय दिया जा रहा है।

वहीं महंगाई और योजनाओं पर सवाल उठाते हुए अल्पसंख्यक सभा प्रदेश सचिव महमूद आलम ने कहा कि उज्ज्वला योजना की नाकामी पर सवाल खड़े करते हुए गरीब सिलेंडर रिफिल नहीं करा पा रहे हैं। किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रही और कर्ज माफी का वादा भी अधूरा है। सरकार केवल झूठी वाहवाही करवा रही है।
बाबा साहब वाहिनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष त्रिलोकी पासवान ने कहा कि योगी सरकार ने शादी अनुदान और कन्या विद्या धन जैसी योजनाएं बंद कर दी हैं, जिससे गरीबों और छात्रों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, "सरकार सिर्फ पांच मुद्दों पर केंद्रित है - भारत-पाकिस्तान, हिंदू-मुसलमान, श्मशान-कब्रिस्तान, ईद-दिवाली और मंदिर-मस्जिद योगीराज नहीं, जंगलराज चल रहा है।"
वरिष्ठ सपा नेता व समाजवादी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार में न बेटियां सुरक्षित हैं, न आम नागरिक, न किसान और न ही नौजवान। गरीब लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और सरकार सिर्फ जुमलेबाजी में लगी है।
लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष निरंजन कनौजिया ने आरोप लगाया कि अखिलेश सरकार में बेरोजगारी भत्ता और समाजवादी पेंशन मिलती थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने सब कुछ बंद कर दिया। इस मौके पर राजवंत यादव फौजी, प्रेम यादव जिला पंचायत सदस्य, महेंद्र माही, दशरथ सोनकर, शमीम अहमद, किसान नेता सतीश सिंह चौहान, सुब्बन हाजी, सीपी खरवार, बब्लू यादव फौजी, अजय यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*