जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बकरीद पर नहीं होगी प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी: थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने दी सख्त चेतावनी

यदि किसी को इस प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है तो पुलिस को तुरंत सुचित करें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और गांव का अमन -चैन बना रहे। बैठक में ईदगाह और मस्जिदों में होने वाली नमाज की व्यवस्थाओं को लेकर भी विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।
 

शहाबगंज थाने में पीस कमेटी की बैठक

सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने की अपील

थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह बोले– कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

चंदौली जिले के शहाबगंज में आगामी ईद-उल-अजहा बकरीद पर्व को लेकर थाना परिसर में मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने की। थानाध्यक्ष ने सभी लोगों से आपसी भाईचारे, सौहार्द और मेल-जोल के साथ पर्व मनाया जाने की अपील की। कहा कि बकरीद के पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए। किसी भी तरह की नई परंपरा ना डालें ।परंपरागत तरह से मिलजुल कर त्योहार मनाए। जनसरोकार से ही थाना चलता है।किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था भंग न हो।

Peace committee meeting

थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने साफ तौर पर कहा कि ग्राम प्रधान अपने -अपने गांवों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें।कुर्बानी के बाद उत्पन्न अवशेषों को बनाए गए गड्ढों में ही दफनाया जाए।कचरे अवशिष्ट निस्तारण की समुचित व्यवस्था की जाय ताकि पर्व के दौरान कोई अव्यवस्था या गंदगी न फैले।

उन्होंने ने विशेष रूप से प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर सख्त रुप अपनाते हुए कहा कि किसी भी हालत में प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न की जाय। यदि किसी को इस प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है तो पुलिस को तुरंत सुचित करें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और गांव का अमन -चैन बना रहे। बैठक में ईदगाह और मस्जिदों में होने वाली नमाज की व्यवस्थाओं को लेकर भी विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। बकरीद पर कुर्बानी अपने घरों में करें सार्वजनिक स्थानों या सड़कों पर कुर्बानी करना प्रतिबंधित है।और इसका विडियो सोशल साइट पर न डालें।ऐसा करना कानूनी अपराध माना जाएगा।किसी भी धर्म या समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखा जाय।सभी धर्म के लोग एकजुट होकर त्योहार मनाएं।सभी लोग सरकार के दिशा निर्देश का पालन करें। प्रशासन हर स्तर पर पूरी तरह से मुस्तैद है।

बैठक में एसआई रामचंद्र शाही, ब्रम्हा शंकर राय, त्रिभुवन राम, संगम लाल, सिरताज अंसारी, शमशाद, परवेज, मौलाना हलीम, अजमल हयात, पम्मी सिंह, अशोक सिंह, सतीश चौहान, शिवकुमार, लालब्रत पासवान, दिलनवाज, हेड कांस्टेबल बृजेश यादव सहित क्षेत्रीय धर्मगुरु, सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*