जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया में शांति समिति की बैठक, होली व रमजान को लेकर पुलिस ने दी जानकारी

होली त्यौहार को प्रेम और सौहार्द के साथ आपस में मिलजुल कर मनाएं, कहीं भी कोई असुविधा होने पर पुलिस का मदद लें।
 

होली का पर्व आपसी भाईचारा के साथ मनाएं

सौहार्द की वातावरण में मनाए जाने की अपील

थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने स्थानीय लोगों से मांगा सहयोग

चंदौली जिला के इलिया थाना पर थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह के नेतृत्व में बुधवार को आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रंगों का पर्व होली त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।

बता दें कि ‌14 मार्च को होली तथा जुमा की नमाज शुक्रवार को पड़ने के कारण पुलिस ने थाने में बैठक का आयोजन कर लोगों से उत्पन्न होने वाले समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

Eliya police station

थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने कहा कि कहा कि होली त्यौहार को प्रेम और सौहार्द के साथ आपस में मिलजुल कर मनाएं, कहीं भी कोई असुविधा होने पर पुलिस का मदद लें। थाना पर पहुंचे सभी सम्मानित जनों से आपसी प्रेम सौहार्द के साथ त्यौहार को संपन्न कराने में अपना योगदान करने की अपील की।

इस दौरान चौकी इंचार्ज सूरज गुप्ता ,जय नाथ सिंह,सुरेंद्र द्विवेदी,संजय पटेल,भागवत, अब्दुल गफ्फार, नियाज़ अहमद, संजय पटेल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*