छठ पूजा के पहले शहाबगंज थाने में मीटिंग, सीओ साहब ने समझायी कुछ बातें
छठ पूजा को लेकर दिया टिप्स
पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील
साफ सफाई के लिए दिए निर्देश
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना परिसर में शुक्रवार को छठ पूजा को लेकर की गयी शान्ति समिति की बैठक पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष त्रिपाठी की अध्यक्षता में की गयी। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि डाला छठ पूजा लोक आस्था का पर्व है। इसलिए सब कुछ शुभ-शुभ हो। उसी तर्ज पर आपसी सौहार्द पूर्ण और शांति व्यवस्था को कायम रखते हुए छठ पर्व को मनाएं। ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे दूसरे लोगों को परेशानी हो।
मौके पर कोई ऐसा काम न करने की नसीहत दी, जिससे किसी को हल्की फुल्की समस्या उत्पन्न हो। अगर कोई बात है तो तत्काल प्रशासन की सहयोग लें।एक दूसरे को भाईचारे के साथ समझते और समझाते हुए हंसी खुशी के साथ लोक आस्था छठ का पर्व मनाएं।
इसके अलावा छठ पूजा के बारे में बताया गया कि थाना क्षेत्र के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई सही ढंग से करें, क्योंकि इस पर्व की भी बहुत बड़ी मान्यता है। छठ घाट की ओर जाने वाले मार्गों, गलियों, रास्तों, सड़कों की भी साफ सफाई करें। ताकि इस कार्य को करते हुए आप पुण्य के भागी भी बनेंगे।
छठ घाट पर एक जगह पर अधिक भीड़ अधिक समय तक नहीं लगने दें। क्योंकि सभी को मौका देना है। जो भी श्रद्धालु छठ घाट पर आएंगे, सभी को भगवान भास्कर को अर्ध्य देकर आशीर्वाद लेने का मौका दें।
इस दौरान थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग, उपनिरीक्षक रमाशंकर, रणजीत कुमार, रामचंद्र शाही, सिंघासन यादव, कांस्टेबल रोहित कुमार, बृजेश कुमार, ग्राम प्रधान बदरूदोजा अंसारी, सिरताज अहमद, राधाकृष्ण मालवीय, अशोक कुमार, सतेन्द्र सिंह मौर्य, समशाद अंसारी, लक्ष्मी नारायण यादव, अजय जायसवाल, शिव कुमार पासवान, सतीश चौहान आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*