जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज थाने पर शांति समिति की बैठक, सीओ साहब ने मांगा लोगों का सहयोग

इस अवसर पर सीओ साहब ने कहा कि रमजान माह आपसी, प्रेम व सौहार्द बढ़ाने का त्यौहार है। जहां रोजेदार अपने गुनाहों की माफी खुदा से मांगता है। इस त्यौहार को मुस्लिम भाईयों के साथ हिन्दू भाई मिलजुलकर मनाते हैं।
 

रमजान माह को प्रेम सौहार्द के साथ मनाने की अपील

सीओ आशुतोष ने हर वर्ग के लोगों से की अपील

त्योहार में खलल डालने वालों की पुलिस को दें सूचना

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना परिसर में सोमवार को रमजान माह के मद्देनजर शांति समिति की बैठक पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। इस दौरान क्षेत्र सम्भ्रांत नागरिक, मौलवी, मौलाना उपस्थित रहे।

peace committee meeting

इस अवसर पर सीओ साहब ने कहा कि रमजान माह आपसी, प्रेम व सौहार्द बढ़ाने का त्यौहार है। जहां रोजेदार अपने गुनाहों की माफी खुदा से मांगता है। इस त्यौहार को मुस्लिम भाईयों के साथ हिन्दू भाई मिलजुलकर मनाते हैं। इसलिए हम सभी लोगों को मिलकर इस बात का ध्यान रखना है कि कोई अराजक तत्व इस पवित्र माह को खराब न पाए। इस तरह का कार्य करता कोई व्यक्ति पाया जाय तो तत्काल सूचना थाने पर दे दें, जिससे किसी प्रकार की कोई घटना घटित न होने पाये।

peace committee meeting

इस मौके पर थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने कहा कि रोजेदारों को जो भी समस्या हो उसकी सूचना थाने पर दें, जिसका समाधान प्रशासन से कराया जायेगा।

इस बैठक में महमूद आलम, सजाऊद्दीन, सिरताज अंसारी,जफीर अहमद, सतेन्द्र सिंह मौर्य सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*