जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रविदास जयंती को लेकर शान्ति समिति को लेकर बैठक सम्पन्न, सीओ साहब ने दी नसीहत

पूरे जिले के साथ साथ शहाबगंज इलाके में भी आगामी पांच फरवरी को रविदास जयंती का पर्व मनाया जाना है। जिसमें कस्बा सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में अलग अलग छांकियां का कार्यक्रम है।
 

शहाबगंज थाने में शांति समिति की बैठक

आस्था और भावनाओं का पर्व है रविदास जयंती

सीओ रघुराज ने लोगों को बताए सरकार के दिशा निर्देश

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना परिसर में अलग अलग स्थानों पर आगामी रविदास जयंती को शांतिपूर्वक पर मनाएं जाने के मद्देनजर पीस कमेटी की एक बैठक की गयी, जिसमें कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों से जयंती को लेकर होने वाले कार्यक्रमों के आयोजक एवं संभ्रांत लोगों ने प्रतिभाग किया। 

Peace Committee Meeting

पूरे जिले के साथ साथ शहाबगंज इलाके में भी आगामी पांच फरवरी को रविदास जयंती का पर्व मनाया जाना है। जिसमें कस्बा सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में अलग अलग छांकियां का कार्यक्रम है। परम्परागत रूप से जुलूस व झांकियों किसी प्रकार की आने वाली समस्या के बारे में उसके निराकरण के पर चर्चा हुई और पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि हर्ष उल्लास के साथ शांति पूर्वक त्योहार मनाएं। आस्था और भावनाओं का यह पर्व है। इसका ध्यान रखते हुए शान्ति के साथ मनाएं। कोई ऐसा काम न करें जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो। लोगों में आपसी सौहार्द व भाईचारा बना रहे।

 बैठक में उपस्थित लोगों ने अपनी समस्याओं को बताया। वहीं अधिकारियों ने परम्परागत ढंग से मनाएं जाने की अपेक्षा की।  थाना प्रभारी मिथिलेश तिवारी को जुलूस के दौरान सुरक्षा के कड़े सुरक्षा इंतजाम  के निर्देश दिया। इस मौके पर उपनिरीक्षक शिव कुमार यादव, अनिल सिंह, रणजीत कुमार, कांस्टेबल रोहित, सब्बीर अहमद, रूद्र प्रताप, अजय कुमार भारती, सतीश चन्द्र, अंकित भारती, अवधेश यादव, रामबली मिथिलेश कुमार,बेचू राम सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*