महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, कलानी तथा भिटियां शिव मंदिर पर लगे मेला का भी श्रद्धालुओं ने उठाया लुफ्त

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड में महाशिवरात्रि के पर्व पर कलानी, भिटियां, खरौझा गांव के शिव मंदिर पर शुक्रवार को सुबह से ही भक्तों का रेला उमड़ पड़ा । भक्तगण भगवान शिव को गंगाजल, दूध से जहां अभिषेक किए। वही भांग, धतूरा, वेलपत्र,बौर, फूल माला चढ़ा कर मत्था टेका और मिन्नतें की। इस दौरान घंटा घड़ियाल की आवाज से पूरा इलाका शिवमय हो उठा।

बताते चलें कि कलानी, शिवमंदिर के समीप स्थित पोखरे पर बरसों की परंपरा के अनुसार मेला लगा रहा। जहां बच्चों ने चरखी झूले का आनंद लिया। वह लोग जलेबी और पकौड़े का स्वाद चखा। और मेले का भरपूर आनंद उठाया।
महाशिवरात्रि के दिन से खरौझा गांव के धीरेश्वर नाथ मंदिर पर शुरू होने वाला तीन दिवसीय मेला का शुभारंभ भी हो गया। पहले दिन मेला प्रेमियों ने मेले का भरपूर लुफ्त उठाया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*