जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, कलानी तथा भिटियां शिव मंदिर पर लगे मेला का भी श्रद्धालुओं ने उठाया लुफ्त

कलानी, शिवमंदिर के समीप स्थित पोखरे पर बरसों की परंपरा के अनुसार मेला लगा रहा। जहां बच्चों ने चरखी झूले का आनंद लिया। वह लोग जलेबी और पकौड़े का स्वाद चखा।
 

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड में महाशिवरात्रि के पर्व पर कलानी, भिटियां, खरौझा गांव के शिव मंदिर पर  शुक्रवार को  सुबह से ही भक्तों का रेला उमड़ पड़ा । भक्तगण भगवान शिव को गंगाजल, दूध से जहां अभिषेक किए। वही भांग, धतूरा, वेलपत्र,बौर, फूल माला चढ़ा कर मत्था टेका और मिन्नतें की। इस दौरान घंटा घड़ियाल की आवाज से पूरा इलाका शिवमय हो उठा।

Mahashivratri

बताते चलें कि कलानी, शिवमंदिर के समीप स्थित पोखरे पर बरसों की परंपरा के अनुसार मेला लगा रहा। जहां बच्चों ने चरखी झूले का आनंद लिया। वह लोग जलेबी और पकौड़े का स्वाद चखा। और मेले का भरपूर आनंद उठाया।

Mahashivratri

महाशिवरात्रि के दिन से खरौझा गांव के धीरेश्वर नाथ मंदिर पर शुरू होने वाला तीन दिवसीय मेला का शुभारंभ भी हो गया। पहले दिन मेला प्रेमियों ने मेले का भरपूर लुफ्त उठाया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*