मुरारपुर मोड़ पर वाला पेट्रोल पंप सील, मिलावटी पेट्रोल बेचने का आरोप

चकिया तहसील में मिलावटी डीजल-पेट्रोल का धंधा जोरों पर
अन्य पेट्रोल टंकी पर भी होती है मिलावट
सब की जांच कर कार्रवाई करने की मांग
नहीं होती है मिलावटखोरों पर कार्रवाई
इसके पहले भी अखबारों के साथ साथ सोशल मीडिया में भी यह खबर छपी थी, लेकिन प्रशासन इसका संज्ञान नहीं लिया। कई दिनों से कई वाहन मालिकों ने अपनी गाड़ी खराब होने पर मिस्त्री से गाड़ी की जांच कराया तो पता चला कि जो पेट्रोल गाड़ी में इस्तेमाल हुआ हैं, उसमें पानी की मिलावट हैं और गाड़ी की टंकी से पेट्रोल की जगह पानी भी दिया जा रहा है।

इसके प्रमाण के लिए बोतल में पानी निकाल कर दिया गया। साथ ही इसकी शिकायत को लेकर अन्य वाहन मालिक और भभौरा गांव के प्रधान अवधेश कुमार सिंह जब पेट्रोल पंप मुरारपुर पर पहुंचे तो पेट्रोल पंप के मैनेजर व कर्मचारी उनकी शिकायत पर ध्यान से सुनकर संतोषजनक हल निकालने की जगह उनको ही धमकाने लगे।

बताया जा रहा है कि मुरारपुर मोड़ के पेट्रोल पंप पर मिलावटी पेट्रोल मिलने की आवाज उठाते ही कई भुक्तभोगी वाहन मालिक भी अपनी शिकायत लेकर वहां पहुंच गए। सैकड़ों लोग इस पेट्रोल पंप के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
अवधेश यादव को पेट्रोल पंप पर उपस्थित मैनेजर ने फोन से किसी पूर्व फौजी से बातचीत कराया जो उनको ही धमकाने लगा। तब उन्होंने कई जनप्रतिनिधियों को खबर किया। इसके बाद अखबार व चैनल के लोग भी पहुंच गए। पुलिस की मौजूदगी में पेट्रोल पंप के मैनेजर व कर्मचारी मिलावटी पेट्रोल मिलने की शिकायत करने वाले वाले वाहन मालिकों व खासकर भभौरा गांव के प्रधान जी को गालियां दे रहा था। उसका वीडियो भी कई लोगों ने बनाया हैं।
मिलावटी पेट्रोल मिलने की शिकायत की जानकारी व पेट्रोल पंप के संचालक की दबंगई की जानकारी मिलते ही आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने फोन द्वारा उपजिलाधिकारी चकिया को सूचित किया तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और मौके पर सरकारी कर्मचारियों को भेजा।
मौके की गंभीरता देखते हुए सप्लाई इंस्पेक्टर व चकिया थाना प्रभारी भी पहुंच गए और पेट्रोल पंप की रीडिंग देख नोट कर लिया व जांचें पूरी होने तक सील कर दिया।
आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने उपजिलाधिकारी चकिया व जिला आपूर्ति अधिकारी से कई पेट्रोल पंप पर मिलावटी पेट्रोल की जांच करने की मांग उठाते हुए मुरारपुर मोड़ पर स्थापित पेट्रोल पंप के संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*