सड़क के किनारे ऐसे हो रही है पेट्रोल की बिक्री, कौन करेगा इन पर कार्रवाई
इलिया थाना इलाके में पेट्रोल का धंधा
कलानी गांव के समीप लगाए बैठे हैं दुकान
लेवा इलिया रोड पर बिकता है खुलेआम पेट्रोल
चंदौली जिले के इलिया थाना अंतर्गत कलानी गांव के समीप लेवा इलिया मुख्य मार्ग पर बोतल में भरकर पेट्रोल की धडल्ले से बिक्री किए जाने का गोरखधंधा वर्षों से चल रहा है। खुलेआम हो रही अवैध तरीके से पेट्रोल की बिक्री के बाद भी पुलिस प्रशासन के लोग मौन साधे हुए हैं। जिसको लेकर आम जनमानस में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।
आपको बता दें कि अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल की बिक्री बिना लाइसेंस के बेचना कानूनी जुर्म है। लेकिन कलानी गांव में कुछ लोग कानून की धज्जियां उड़ाते हुए ब्लॉक तथा जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर बड़े गैलन से बोतल में भरकर खुलेआम पेट्रोल की बिक्री कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के पेट्रोल पंप अगर रात में बंद है तो भी इन अवैध पेट्रोल बेचने वालों से आसानी से वाहन स्वामी पेट्रोल प्राप्त कर लेते हैं।
सूत्र बताते हैं कि बेखौफ होकर पेट्रोल बेचने वाले लोगों का पुलिस प्रशासन में दबदबा है जिसके कारण सब कुछ जानते हुए भी प्रशासनिक लोग मौन साधे हुए हैं। वहीं पुलिस को पेट्रोल बेचने वालों से महीने में बधी-बधाई रकम मिल जाती है जिसके कारण कोई इनका विरोध करने का हिम्मत नहीं जुटा पाता। जबकि गैलन से बोतल और बोतल से वाहनों में खुलेआम पेट्रोल भरने के चलते किसी भी समय आग लगने का खतरा भी बना रहता है। जिससे आसपास के लोगों में किसी भी समय अप्रिय घटना होने का भय बना रहता है।
इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष त्रिपाठी का कहना है कि अवैध पेट्रोल की बिक्री किए जाने की जानकारी उनके संज्ञान में नहीं है, यदि ऐसा हो रहा है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*