सेवानिवृत्त होने पर 3 स्वास्थ्य कर्मियों दी गई विदाई, सेवाओं को किया याद
चंदौली जिले के शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग से तीन स्वास्थ्य कर्मियों के सेवानिवृत्त होने पर विभागीय सहकर्मियों ने भाव भीनी विदाई दी गई। इस दौरान अंग वस्त्र, श्री मद भागवत गीता व स्मृति चिन्ह देकर विदा किया गया।
शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कुष्ठ रोग के एच ई सुनील कुमार मल, एएनएम राधिका देवी,एचभी चन्दा देवी की नियुक्ति थी। जिनका सेवाकाल पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर डाक्टर संदीप गौतम ने कहा कि सभी कर्मचारियों का कार्य प्रशंसनीय रहा। शासन द्वारा जो भी जिम्मेदारी आपको सौपी गयी। उसको समयावधि में पूरा करने का कार्य किया। अब सेवानिवृत्त होकर आप लोग परिवार की छुटी हुई जिम्मेदारियों को पूर्ण करने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर डाक्टर चन्द्र गुप्त, डाक्टर अरविन्द पाण्डेय, श्रवण कुमार,अमर सिंह,अजय मौर्य,महिपाल यादव, प्रेमलता देवी, श्यामसुंदर यादव, हरिद्वार,आशा यादव,लालती देवी, रघुनंदन सहित आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*