बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल वृद्धा फूलमती की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
शराब के नशे में रहे चला रहा था बाइक
बाइक चालक के धक्के से घायल हुयी महिला
गंभीर रूप से घायल वृद्धा फूलमती की मौत
परिजनों में मचा कोहराम
चन्दौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सरैया गांव के समीप बुधवार की देर शाम तेज रफ्तार में रहे अनियंत्रित बाइक के धक्के से वृद्ध फूलमती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई, इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों में उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।
बताते चलें कि सरैया गांव निवासी स्वर्गीय रामदुलार मौर्य की पत्नी फूलमती देवी सड़क के किनारे से अपने घर जा रही थी इसी बीच चकिया की ओर से तेज रफ्तार में रहे बाइक सवार अर्जी गांव निवासी महेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। वही बाइक सवार महेंद्र प्रताप सिंह भी सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर 108 नंबर एंबुलेंस ने दोनों घायलों को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया जहां वृद्ध फूलमती को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं महेंद्र प्रताप का इलाज चल रहा है। वृद्ध फूलमती देवी की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया लोग रोते बिलखते जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंच गए। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है।
प्रभारी थानाध्यक्ष गिरीश राय ने बताया कि घायल बाइक सवार महेंद्र प्रताप सिंह वन विभाग में दरोगा के पद पर कार्यरत हैं वह शराब के नशे में बाइक चलाते हुए घर जा रहे थे, इसी बीच दुर्घटना हो गई। वहीं मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*