जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पिकप के धक्के से कार सवार शिक्षामित्र घायल, प्रीति का अस्पताल में हुआ इलाज

राममाड़ो गांव की महिला शिक्षामित्र प्रीति तिवारी व उषा देवी बीआरसी पर प्रशिक्षण के लिए गयीं थी। ट्रेनिंग खत्म होने पर शाम को अपने घर जा रहीं थी।
 

बीआरसी से प्रशिक्षण कर जा रही थी घर

रास्ते में हो गयी गाड़ी की टक्कर

पिकअप को पकड़कर पुलिस ले थाने

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के अतायस्तगंज गांव के समीप स्विफ्ट कार व पिकअप के आमने-सामने की टक्कर से कार सवार शिक्षामित्र घायल हो गई। घायल का इलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया। वहीं पिकअप के ड्राइवर को पुलिस को पकड़ ले आयी है।

pick up car accident

बताया जा रहा है कि राममाड़ो गांव की महिला शिक्षामित्र प्रीति तिवारी व उषा देवी बीआरसी पर प्रशिक्षण के लिए गयीं थी। ट्रेनिंग खत्म होने पर शाम को अपने घर जा रहीं थी। वे दोनों जैसे ही चकिया चन्दौली मार्ग पर अतायस्तगंज गांव के पास पहुंची सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर स्विफ्ट कार को मार दिया, जिससे महिला शिक्षामित्र प्रीति तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल शिक्षामित्र को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

pick up car accident

pick up car accident

 वहीं पुलिस पिकअप  ड्राइवर को पकड़ कर थाने ले गई और मामले में कार्रवाई की बात कही गयी। इस बारे में एसआई रामचन्द्र शाही ने बताया कि पिकअप चालक को पकड़ कर थाने लाया गया है। वहीं घायल महिला का इलाज निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है, मामले में नियमानुसार की जाएगी।

pick up car accident

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*