जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को बांटा आवास का प्रमाण पत्र और चाबी

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के योजना 2024-25 के  लाभार्थी समसुन निशा, मनौउर, यासीन, अफसाना, जीरा, किताबुन सहित 19 लाभार्थियो को स्वीकृति पत्र दिया गया।
 

हर गरीब को आवास देना मोदी

योगी सरकार का भी है यही लक्ष्य

प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गोंड ने मकान की चाबी

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड  सभागार में मंगलवार को जनपद के प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गोंड ने  प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास का प्रमाण पत्र व जिनके आवास पूर्ण हो चुका है उनको चाभी का वितरण किया गया।

PM Awas Yojana

इस अवसर पर उन्होंने ने कहा  कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का सपना है कि हर गरीब, असहाय, विकलांग का अपना आवास हो। इसीलिए आज अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं को आवास का प्रमाण पत्र दिया गया। इसके बाद भी जो लोग आवास से बंचित हैं, उनका पुनःआवास के लिए पात्र व्यक्तियों  की सूची बनने जा रही है। छूटे हुए लोगों को आवास दिया जायेगा।

PM Awas Yojana

इस दौरान  प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के योजना 2024-25 के  लाभार्थी समसुन निशा, मनौउर, यासीन, अफसाना, जीरा, किताबुन सहित 19 लाभार्थियो को स्वीकृति पत्र दिया गया। इनके अलावा वित्तीय वर्ष 2023-24 के  49 लाभार्थियों को आवास की  चाबी  प्रभारी मंत्री  ने दिया।

PM Awas Yojana

इस दौरान  भाजपा जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह,  ब्लाक प्रमुख गीता देवी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, मुख्य विकास अधिकारी  सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी  दिनेश सिंह, एडीओ अजय कुमार सिंह, सुनील कुमार पाल, प्रेम प्रकाश आर्य, वीरेन्द्र कुमार, मुरली श्याम, राम दुलार, राजेन्द भारती, प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह सहित आवास के लाभार्थी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*