भाजपाइयों ने सुनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात, प्रधानमंत्री ने दी प्रकाश पर्व की बधाई
पीएम ने लोगों से वोकल फॉर लोकल को एक कदम आगे बढ़ाते हुए देश में ही शादी करने की भी अपील की। सोमवार 27 नवंबर को गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व है। पीएम ने इसके लिए भी लोगों को शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात
107वें एपिसोड को रेडियो के माध्यम से सुना
चकिया नगर पंचायत में आयोजन
मुंबई पर हमले की घटना को किया याद
चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित भाजपा जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 107वां एपिसोड रेडियो के माध्यम से सुना।
पीएम मोदी ने रविवार 26 नवंबर को रेडियो प्रोग्राम मन की बात के 107वां एपिसोड में 26 नवम्बर 2011 के हमलें में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इस दिन को हम कभी भूल नहीं सकते हैं। आज ही के दिन देश पर सबसे जघन्य हमला हुआ था।
देशवासियों से प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकियों ने मुंबई में हमला कर पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। लेकिन भारत की सामर्थ्य है कि हम उस हमले से उबरे और अब पूरे हौसले के साथ आतंक को कुचल भी रहे हैं। मुंबई हमले में जान गंवाने वाले लोगों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं। इस हमले में हमारे जो जांबाज वीरगति को प्राप्त हुए, उन्हें देश आज याद कर रहा है।
पीएम ने लोगों से वोकल फॉर लोकल को एक कदम आगे बढ़ाते हुए देश में ही शादी करने की भी अपील की। सोमवार 27 नवंबर को गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व है। पीएम ने इसके लिए भी लोगों को शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, चकिया चैयरमैन गौरव श्रीवास्तव, किसान मोर्चा के जिला मंत्री संतोष सिंह राठौर, नागेश पांडेय, सोशल मीडिया प्रभारी शुभम मोदनवाल, मंडल मंत्री सुशील पांडेय, सभासद रवि गुप्ता, पूर्व सभासद विजय विश्वकर्मा, पूर्व सभासद राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*