जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

साहब मेरे कोतवाल, अब डर काहे का : अब कौन काटेगा दारोगा जी का चालान

एक मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक कांस्टेबल हल्का दरोगा जी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर बिना हेलमेट के घूम रहे थे।
 

 दारोगा जी ने ट्रैफिक नियमों का किया उल्लंघन

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल

SP साहब इनके खिलाफ कौन करेगा कार्रवाई

चंदौली जिले के चकिया थाने पर तैनात एक दरोगा जी का वीडियो वायरल हो रहा है, वह चकिया बाजार में एक कांस्टेबल के साथ बाइक से जा रहे थे, कांस्टेबल बिना हेलमेट बाइक चला रहा था जिसके पीछे दरोगा बैठे थे। किसी ने एक वीडियो बना लिया फिर उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, हालांकि कप्तान साहब ऐसे दरोगा पर क्या कार्रवाई करते हैं।

आपको बता दे कि लोगों की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक पुलिस दिन-रात ड्यूटी करती है। लोग यातायात के नियमों को न तोड़ें,  इसके लिए पुलिस लोगों में जागरूकता भी फैलाती है। हर दिन लाखों का चालान करके जुर्माना भी वसूल रही है। फिर भी जो लोग नियमों को तोड़ते हैं तो उन पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही जाती है। लेकिन महकमे के लोग अपने लोगों की करतूत पर आंख मूंद लेते हैं।

जब जनता को कानून का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस ही नियमों को तोड़ते चलें, तो जिले में क्या किया जाना चाहिए। कुछ ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक कांस्टेबल हल्का दरोगा जी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर बिना हेलमेट के घूम रहे थे। तभी लोगों की नजर दरोगा जी पर पड़ गई। वहां मौजूद किसी शख्स ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल होते ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांस्टेबल के बाइक के पीछे बैठे  यह दरोगा की तैनाती चकिया थाने में है, हर दिन ऐसे ही बाजार में घूमते हैं।

हालांकि अब देखना है कि पुलिस अधीक्षक ऐसे कांस्टेबल व दरोगा को नियम तोड़ने पर क्या कार्रवाई करते हैं। या उनको ऐसे घूमने की खुली छूट दिए रहते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*