जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंद्रावती नाले पर शमशेर ब्रिज के पास कब्जा करने की कोशिश, अवैध निर्माण को पुलिस और राजस्व विभाग ने रोका

चकिया नगर को दो हिस्सों में बांटने वाला चंद्रावती नाला अतिक्रमण की जद में आ गया है। सिंचाई विभाग की उदासीनता के चलते अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं।
 

पुलिस व तहसील की टीम ने रोका नाले पर अवैध कब्जा

पुलिस व राजस्व की टीम का एक्शन

काम रोकते ही इलाके में मचा हड़कंप

चंदौली जिले के चकिया नगर के चंद्रावती नाले पर शमशेर ब्रिज के पास वार्ड नंबर 10 में नाले के किनारे किए जा रहे हैं अवैध निर्माण को पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर रोक दिया। पुलिस की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।

बताते चलें कि चकिया नगर को दो हिस्सों में बांटने वाला चंद्रावती नाला अतिक्रमण की जद में आ गया है। सिंचाई विभाग की उदासीनता के चलते अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। बुधवार को चंद्रावती नाले पर बने शमशेर ब्रिज के पास वार्ड नंबर 10 चौक निवासी बाबूलाल मकान के पिछले हिस्से में नाले के किनारे निर्माण कार्य कराया जा रहा था। मामले की सूचना मिलते ही कस्बा चौकी इंचार्ज दिनेश चंद्र पटेल और राजस्व विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच गई। टीम ने मौके पर पाया कि नाले पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने अवैध निर्माण को ढहाते कार्य को बंद कर दिया।

इस दौरान बाबूलाल और उसके परिजनों ने विरोध किया लेकिन पुलिस ने शांत कर दिया।

कार्रवाई करने के दौरान राजस्व टीम में कानूनगो रामअवतार दुबे, लेखपाल राजन, हरमेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*