पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को दिलाया सुरक्षा का एहसास

त्योहारों पर गड़बड़ी करने वालों को चेतावनी
अफवाह फैलाने वाले लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई
थानेदार मिर्जा रिजवान ने फ्लैग मार्च के साथ दिया संदेश
चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में नवरात्रि व ईद के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग के साथ भारी पुलिस बल के साथ कस्बा में स्थित यूनियन बैंक से होते हुए भीतरी बाजार,डाक बंगला रोड़ ,सेमरा चौमुहानी, बस स्टैंड से होकर पुलिस बूथ तक पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।

बताया जा रहा है कि इस दौरान लोगों को चेतावनी भी दिया कि यदि किसी ने नवरात्रि या ईद पर गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी। वहीं थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने कहा कि नवरात्रि व ईद का त्योहार आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इसलिए कोई ऐसा कार्य न करें जिससे दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचे त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को अमन चैन शांति बनाए रखने का संदेश दिया।

पुलिस ने कहा कि असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस और पीएसी के जवान सतर्क है। इस दौरान उप निरीक्षक संतोष कुमार,संगम लाल दुबे, ओपी सिंह ,कमला कान्त,अंगद सिंह, शिवपूजन सिंह ,कांस्टेबल दीपक कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान फ्लैग मार्च में शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*