जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को दिलाया सुरक्षा का एहसास

इस दौरान लोगों को चेतावनी भी दिया कि यदि किसी  ने नवरात्रि या ईद पर गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी।
 

त्योहारों पर गड़बड़ी करने वालों को चेतावनी

अफवाह फैलाने वाले लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई

थानेदार मिर्जा रिजवान ने फ्लैग मार्च के साथ दिया संदेश

चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में नवरात्रि व ईद के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने  कमर कस ली है। थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग के साथ भारी पुलिस बल के साथ कस्बा में स्थित यूनियन बैंक से होते हुए भीतरी बाजार,डाक बंगला रोड़ ,सेमरा चौमुहानी, बस स्टैंड से होकर पुलिस बूथ तक पुलिस ने फ्लैग मार्च कर  लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।

police flag march

बताया जा रहा है कि इस दौरान लोगों को चेतावनी भी दिया कि यदि किसी  ने नवरात्रि या ईद पर गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी। वहीं थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने कहा कि नवरात्रि व ईद का त्योहार आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इसलिए कोई ऐसा कार्य न करें जिससे दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचे त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को अमन चैन शांति बनाए रखने का संदेश दिया।

police flag march

पुलिस ने कहा कि असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस और पीएसी के जवान सतर्क है। इस दौरान उप निरीक्षक संतोष कुमार,संगम लाल दुबे, ओपी सिंह ,कमला कान्त,अंगद सिंह, शिवपूजन सिंह ,कांस्टेबल दीपक कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान फ्लैग मार्च में शामिल रहे।

police flag march

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*