लतीफशाह में सुरक्षा की दृष्टि से लगा पुलिस का पहरा, बैरिकेडिंग के बाद शुरू हो गया अवैध पार्किंग स्टैंड
बैरिकेडिंग कानून को तोड़ते हुए दिन भर चलाते रहे अपना ई-रिक्शा
जंगल की जमीन में स्टैंड बनाकर अवैध वसूली में मशगूल हैं शातिर लोग
बाहर से आने वाले सैलानियों से अवैध वसूली जारी
चंदौली जिला के चकिया तहसील अंतर्गत लतीफशाह के मनोहारी वादियों एवं छटा को देखने के लिए इन दिनों सैलानियों की जहां भारी भीड़ जुट रही है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का पहरा तेज कर दिया गया है।

रविवार को भारी भीड़ को देखते हुए गांधीनगर में ही बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दिया गया था। जिसका नाजायज लाभ उठाते हुए कुछ स्थानीय लोग अस्थाई स्टैंड बनाकर वाहनों से अवैध पैसा वसूल रहे हैं। और अवैध ढंग से ई रिक्शा चलाकर यात्रियों को ठूस-ठूस कर भर करके बांध तक पहुंचाते रहे। जो दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।
बता दें कि लतीफशाह में बांध पर घूमने के लिए आने वाले सैलानियों को बांध से दूर रहकर ही प्राकृतिक छटा का आनंद लेने के लिए निर्देशित किया गया है। ऊपर से प्रशासन द्वारा चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है। इसके बावजूद चोरी छिपे सैलानी नहाने के लिए बांध में उतर रहे थे, जिसके कारण बांध में डूबने से कई लोगों की जान जाने के बाद स्थानीय प्रशासन सख्त हो गया है।
लेकिन कुछ स्थानीय लोग प्रशासन के सख्ती का गलत लाभ उठाते हुए बैरिकेडिंग के समीप जंगल की भूमि में प्राथमिक विद्यालय के पास अस्थाई स्टैंड बनाकर चार पहिया वाहनों से 50, टेंपो से 30 और दो पहिया वाहनों से ₹20 वसूल रहे थे। इतना ही नहीं वाहनों के रोक के बाद कुछ लोग ई रिक्शा में भूसा की तरह ठूंस ठूंस कर भर करके सैलानियों को बांध तक पहुंचाते रहे।

क्षेत्रीय जनों का कहना है कि जब गांधीनगर बेरीकेटिंग पर सैदूपुर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाकर दो पहिया वाहनों तक की आवाजाही पर जब रोक लगा दिया गया था, तब कुछ लोगों का ई-रिक्शा किस तरह बांध तक सवारियों को पहुंचा रहा था। क्या इनके लिए प्रशासन का कोई कानून नहीं है। सिर्फ बाहर से आने वाले सैलानियों के लिए ही रोक लगाया गया है। इसके अलावा जब कभी यहां स्टैंड नहीं था और वन विभाग की जमीन खाली पड़ी हुई है तब कुछ लोगों को वहां वाहन खड़ा करने पर पैसा वसूल करने की इजाजत किसने दे दिया, यह सभी बातें दिन भर चर्चा का विषय बनी रही।

क्षेत्रीय जनों ने स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस आकृष्ट कराते हुए बाहर से आने वाले सैलानियों से अवैध वसूली तथा मनमाना कार्य करने वालों की जांच कर उन पर कार्रवाई किए जाने का मांग किया है। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






