ट्रैक्टर चोरी का पर्दाफाश करने पर पुलिकर्मियों को किया गया सम्मानित
ट्रैक्टर चोरी के खुलासे से खुश हुए लोग
पुलिस वालों का हौसला बढ़ाने के लिए किया सम्मान
24 घंटे में पुलिस ने पकड़ा था चोर
चंदौली जिले के शहाबगंज में बीते दिनों सोबन्था पेट्रोल पंप से चोरी हुए ट्रैक्टर को स्थानीय थाना द्वारा चौबीस घण्टे के अंदर ही बरामद कर लिए जाने पर शनिवार को ट्रैक्टर व पेट्रोल पम्प स्वामी जमील अहमद उर्फ गुड्डू व तौफीक अहमद उर्फ़ बाबू ने पेट्रोल पंप पर प्रभारी निरीक्षक मिर्ज़ा रिज़वान बेग, उप निरीक्षक संतोष कुमार, उप निरीक्षक संगमलाल द्विवेदी, हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार सिंह, मुंशी बृजेश यादव, कॉन्स्टेबल सर्वजीत सिंह को कलम, डायरी, अंगवस्त्र भेंटकर व माला पहनाकर सम्मानित किया।
विदित हो कि बुधवार की रात्रि में स्थानीय थाना क्षेत्र के सोबन्था मौजा स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ी आयशर ट्रैक्टर UP 67Y7488 को बुधवार को रात्रि में चोरों ने ट्राली सहित चुरा लिया था। ट्रैक्टर मालिक ने गुरुवार को थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होते ही प्रभारी निरीक्षक मिर्ज़ा रिज़वान बेग सक्रिय हो गए और पुलिस टीम बनाकर दबिश देना शुरू कर दिया। पुलिस को 24 घण्टे के अंदर ही बड़ी सफलता मिल गयी और थाना क्षेत्र के बड़ौरा गाँव के पास वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की ट्रैक्टर को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया।
इस दौरान मुख्य रूप से अमित सिंह, सतीश सिंह, प्रताप पाण्डेय, व्यापारी नेता सुरेन्द्र मोदनवाल, मुनिराज प्रधान, इरफ़ान, रामसूचित दुबे, देवनाथ यादव, सतीश प्रधान, सरताज प्रधान, पंकज दुबे, प्रिंस यादव आदि उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*