जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कौन करेगा बिना हेलमेट गाड़ी चला रहे पुलिस वालों का चालान, इलिया पुलिस वाले ही नहीं मानते ट्रैफिक रूल

जबकि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हें ने यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाए जाने तथा क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाए जाने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया है।
 

कप्तान साहब देख लीजिए इलिया पुलिस की करतूत

किस तरह उड़ा रही है यातायात नियमों की धज्जियां

जनता का बिना हेलमेट का होता है चालान

इलिया पुलिस के लिए नहीं है कोई कानून

चंदौली जिला के इलिया पुलिस की नजर में कानून सिर्फ जनता के लिए है, यही वजह है कि आम जनता को कानून का पाठ पढ़ाने वाली इलिया पुलिस खुद यातायात नियमों का उल्लंघन कर रही है। फोटो देखकर इलिया पुलिस के कारनामें का सहज रूप से अंदाजा लगाया जा सकता है।

 बताते चलें कि दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट लगाना जहां अनिवार्य है, वहीं स्थानीय पुलिस बगैर हेलमेट के इन दिनों पूरे क्षेत्र का भ्रमण करती देखी जा रही है। रोज की तरह मंगलवर की रात में भी इलिया पुलिस बगैर हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाती रही जिनका ना कोई जांच करने वाला है नहीं इनके लिए कोई कानून मायने रखता है। जबकि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हें ने यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाए जाने तथा क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाए जाने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया है।

एस पी के निर्देश पर पुलिस अक्सर चेकिंग अभियान चलाकर दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों को हेलमेट न रहने पर ऑनलाइन चालान कर रही है जिससे स्थानीय आम जनों को एक हजार तक जुर्माना भरना पड़ रहा है। वहीं इलिया पुलिस खुद इस कानून का पालन नहीं कर रही है। जिसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है। लोगों का कहना है कि कानून सिर्फ निरीह लोगों पर लागू किया जाता है कानून के रखवालों के लिए नियम कानून ताक पर रखकर काम किया जाता है।

इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिसौदिया का कहना है कि कानून सबके लिए एक है। अगर कोई भी पुलिसकर्मी यातायात नियम का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब देखना है कि पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय इन पुलिस वालों के विरुद्ध किस प्रकार कार्रवाई करते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*