जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पर्यावरण प्रदूषण मुक्त भारत बनाने के लिए सभी को संकल्पित होना होगा, बोले कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह बब्लू

सावित्रीबाई फुले स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या संगीता सिन्हा ने कहा कि हम सभी को अपने दैनिक जीवन से पॉलिथीन के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए पूरी तरह से संकल्प लेकर घर से निकलना होगा।
 

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कटवामाफी गांव में आयोजित हुई गोष्ठी

राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह बब्लू ने दिया प्रदूषण मुक्त भारत का आह्वान

ग्लोबल वार्मिंग और असंतुलित पर्यावरण पर जताई गहरी चिंता

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत कटवांमाफी गांव में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह बब्लू ने कहा कि पर्यावरण को बचाए रखने के लिए पर्यावरण मुक्त भारत बनाना होगा। धरती पर बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग के चलते पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है। धरती को बचाए रखने के लिए हम सभी लोगों को संकल्पित होने की जरूरत है।

pollution free India

उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण मानव जीवन के लिए चुनौती बनती जा रही है। हमें इस चुनौती को स्वीकार करना होगा और पर्यावरण को बनाए रखने में हर संभव प्रयास करना होगा। प्रभागीय वनाधिकारी दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने में पेड़ पौधों की अहम भूमिका होती है। धरती पर जितने अधिक वृक्ष होंगे उतना ही वायुमंडल प्रदूषण मुक्त होगा। उन्होंने पेड़ पौधों की सुरक्षा में सबके सहयोग का अपील किया। 

pollution free India

सावित्रीबाई फुले स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या संगीता सिन्हा ने कहा कि हम सभी को अपने दैनिक जीवन से पॉलिथीन के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए पूरी तरह से संकल्प लेकर घर से निकलना होगा। कोई भी सामग्री की खरीदारी के लिए कपड़े के बने थैले या झोले का प्रयोग करके धरती को बचाना होगा। पर्यावरण विद् वृक्ष बंधु डॉ परशुराम सिंह ने कहा कि पॉलिथीन धरती से लेकर वायुमंडल तक का दुश्मन है। यह धरती में रहकर भूमि को बंजार बनाने का काम करती है और जलने पर वायुमंडल में जहर खोलने का काम करती है। इसलिए हम सभी को पूरी तरह से इसका परित्याग करना होगा। और प्रदूषण मुक्त भारत के परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं उसके सुरक्षा के प्रति कार्य करना होगा। 

pollution free India

कार्यक्रम के अंत में वृक्ष बंधु डॉ परशुराम सिंह सहित उपस्थित जनों ने अपने-अपने हाथों से पांच वृक्ष लगाया। वहीं सभी को पॉलिथीन मुक्त भारत बनाने और वृक्षारोपण तथा उसके संरक्षण किए जाने के लिए संकल्प दिलाया गया। इस दौरान वन विभाग की ओर से रुद्राक्ष का पौध भी अतिथियों को भेंट किया गया।  

pollution free India

  इस अवसर पर डीपीआरओ नीरज सिन्हा,प्राचार्या संगीता सिंह, रेन्जर ए.के.चौबे,चंद्रप्रभा रेन्जर आनन्द दूबे, सत्यनारायण सिंह,सुश्री अन्नपूर्णा देवी, एमएलसी आशुतोष सिन्हा, विनय वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन संतोष सिंह यादव ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*