जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है 42 लाख की सड़क, सिंचाई विभाग ने बनाई थी सड़क ​​​​​​​

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत बनरसिया गांव में सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। 42 लाख की लागत से बनी सड़क की गिट्टियां निर्माण के तीन माह के अंदर ही बिखर गयी।
 

खराब सड़क की शिकायत पहुंची आला अफसरों के पास

 डीएम तक पहुंचा मामला तो दिया जांच का आदेश

बनरसिया गांव में सिंचाई विभाग ने बनायी थी सड़क

 

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत बनरसिया गांव में सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। 42 लाख की लागत से बनी सड़क की गिट्टियां निर्माण के तीन माह के अंदर ही बिखर गयी। मामला जिला अधिकारी निखिल टी फुंडे के पास पहुंचा तो उन्होंने सड़क निर्माण की जांच कराए जाने तथा दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ करवाई किए जाने का भरोसा दिलाया।

 बताते चलें कि सिंचाई एवं संसाधन विकास के चंद्रप्रभा प्रखंड द्वारा राइट कर्मनाशा नहर के सर्विस रोड के नवीनीकरण हेतु 42 लाख 05 हजार रुपए स्वीकृत हुआ था। जिससे बनरसिया गांव से होते हुए मालदह गांव तक नहर के किनारे सड़क की नवीनीकरण का कार्य किया जाना था। वर्ष 2023 में बरसात बाद अक्टूबर माह में सड़क निर्माण का कार्य आरंभ हुआ तीन माह के अंदर ही बनाई गई सड़क की गिट्टियां बिखर गई। 

Poor Condition of Road Banarasiya

आरोप है कि सड़क निर्माण में तारकोल का प्रयोग नहीं के बराबर हुआ है। वहीं गिट्टी के जगह ज्यादातर भस्सी का प्रयोग किया गया है। ग्रामीण संतोष, रामभरोस, सोहन चौहान, परदेसी, महेंद्र का आरोप है कि एक तरफ सड़क का निर्माण किया जा रहा था वहीं दूसरी तरफ दो पहिया वाहनों के आते वक्त ही गिट्टियां उखड़कर सड़क के किनारे लगती जा रही थी। स्थिति यह है कि नए ढंग से बना हुआ सड़क पुराने सड़क से भी जर्जर स्थिति में पहुंच गया है। जबकि सिंचाई विभाग द्वारा निर्माण कार्य का बोर्ड लगाकर स्वीकृत धन में पूरी तरह से बंदरबांट किया गया है।

Poor Condition of Road Banarasiya

 ग्रामीण सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की मामले को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे तक पहुंचाये तो उन्होंने निर्माण कार्य की जांच कराने तथा दोषी पाए जाने पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की भी बात कही है। अपनी कमियां छिपाने के लिए जेई मनिराज सिंह यादव का कहना है कि किसानों द्वारा सड़क पर पानी बहाये जाने से गिट्टियां बिखर गई हैं। जिसे एक दिन में मरम्मत कराकर ठीक करा दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*