जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुख्यालय जोड़ने वाले चकिया-चंदौली मार्ग के बीच में गड्ढे दे रहे दुर्घटना को दावत

शहाबगंज  को जनपद मुख्यालय को जोड़ने वाली चकिया-चंदौली मार्ग पर स्थित तियरा व ठेकहां गाँव के बीच दर्जनों गड्ढे मौत को दावत दे रहे हैं। अब तक दर्जनों यात्री गड्ढे में फंसकर गिर चुके हैं।

 

लोक निर्माण विभाग के अफसर हैं मौन

संत शरण सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है ठेका

 टेंडर पास होने के बाद भी नहीं शुरू हुआ काम

चंदौली जिले के शहाबगंज  को जनपद मुख्यालय को जोड़ने वाली चकिया-चंदौली मार्ग पर स्थित तियरा व ठेकहां गाँव के बीच दर्जनों गड्ढे मौत को दावत दे रहे हैं। अब तक दर्जनों यात्री गड्ढे में फंसकर गिर चुके हैं। ग्रामीणों के बार-बार शिकायत के बाद भी लोक निर्माण विभाग मौन है।ग्रामीणों द्वारा जब विभाग के अधिकारियों से बात की जाती है तो एक ही जवाब मिलता है कि टेंडर हो चुका है जल्द ही काम लगेगा।

जनपद मुख्यालय से उक्त सड़क जुड़ी होने के कारण इस पर वाहनों का आवागमन भारी संख्या में होता है। इसके अलावा दर्जनों गाँव के छात्र व छात्राएं विभिन्न विद्यालयों में अध्ययन के लिए जाते है जो आये दिन गड्ढ़े में फंसकर गिर जाते हैं।दिन में तो कुछ ठीक रहता है लेकिन रात्रि में खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है कोई ऐसा दिन नहीं रहता है जिस दिन कोई गिरा न हो।

जनपद के व्ययस्तम मार्गों में से एक उक्त मार्ग से चकिया,नौगढ़, बिहार के लोग चन्दौली,मुग़लसराय व वाराणसी के लिए जाते हैं। इसके अलावा बड़े अधिकारियों भी इसी रास्ते से तहसील मुख्यालय चकिया,नौगढ़ के लिए जाते है फ़िर भी सड़क की दुर्दशा ठीक नहीं हो पा रही है। आस-पास के ग्रामीण बताते हैं कि दो पहिया वाहन चालक तो अपनी गाड़ी इधर-उधर करके निकल जाते हैं लेकिन चार पहिया वाहन चालकों की गाड़ी गड्ढे में अक्सर फंस जाती है। ग्रामीणों को मदद करनी पड़ती है तब गाड़ी निकलती है। सबसे ज़्यादा खतरा महिलाओं को रहती है थोड़ा भी बाइक चालक लापरवाही करता है तो पीछे बैठी महिलाओं का  गिरना तय रहता है। 

poor road condition

सड़क के किनारे गड्ढों के अलावा सड़क के दोनों तरफ झाड़ी ज्यादा होने से सड़क की चौड़ाई दो से तीन फीट कम हो गयी है जिसके कारण और हादसे हो रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री का आदेश है कि 15 नवम्बर तक प्रदेश की सभी सड़कें गढ्ढा मुक्त होना चाहिए।

 मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां उक्त मार्ग पर उड़ाई जा रही है। इस सम्बंध में लोक निर्माण विभाग के जेई सुनील कुमार मौर्य ने बताया कि गड्ढा मुक्त के लिए टेंडर मेसर्स संत शरण सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी को हुआ है। जल्द ही काम शुरू करने के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्देशित किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*