जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज विकासखंड के कलानी से बरांव गांव को जोड़ने वाली सड़क 3 सालों से है बदहाल

ग्रामीणों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग मरम्मत के लिए सड़क को खुदवा कर गिट्टी और तारकोल डालना ही भूल गया है। जिससे गड्ढे बने मार्ग पर आवागमन करना काफी दुखदाई साबित हो रहा है।
 

पुरानी सड़क उखाड़ कर बनाना भूल गया लोक निर्माण विभाग

3 वर्ष से कंक्रीट और गड्ढे से होकर गुजर रहे हैं ग्रामवासी

कोई नहीं सुनता है स्थानीय लोगों की फरियाद

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत कलानी से बरांव गांव को जोड़ने वाला मार्ग पिछले तीन वर्षों से बदहाल पड़ा हुआ है। सड़क की गिट्टियां पूरी तरह उखड़ गई है और जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इससे गांव के लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिससे आए दिन दो पहिया वाहन चालक तथा राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। शिकायत के बावजूद आज तक मार्ग निर्माण के बावत कोई कार्य नहीं किया गया।

  बताते चलें कि कलानी गांव होकर बरांव गांव को जाने वाले मार्ग की दूरी डेढ़ किलोमीटर है। दोनों गांव को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण 6 वर्ष पूर्व किया गया था। मार्ग के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण 3 वर्ष पहले ही इसके पुनर्निर्माण किए जाने हेतु पूर्व में हुए सड़क के पेंटिंग को उखाड़ दिया गया। मगर निर्माण कराए बगैर ही पेंटिंग उखाड़े गए सड़क को उसी हाल में छोड़ दिया। जिससे सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं और मार्ग पूरी तरह बदहाल पड़ा हुआ है।

Poor Road Condition

ग्रामीणों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग मरम्मत के लिए सड़क को खुदवा कर गिट्टी और तारकोल डालना ही भूल गया है। जिससे गड्ढे बने मार्ग पर आवागमन करना काफी दुखदाई साबित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई जा चुका है। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

 इस संदर्भ में अवर अभियंता रामदयाल का कहना है कि अभी मौसम के नमी को देखते हुए कार्य को रोका गया है। मौसम ठीक होते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*