जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नवप्रवर्तन प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, विधायक ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा

छात्रों को संबोधित करते हुए विधायक चकिया ने कहा कि गुरु का महत्व जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सर्वोपरि होता है और गुरु के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना प्रत्येक छात्र के लिए गौरव और सफलता के मानक तय करता है।
 

आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती पर आयोजन

जिला विज्ञान क्लब चंदौली के द्वारा नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन

चंदौली जिले के चकिया में आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती के अवसर पर जिला विज्ञान क्लब चंदौली के द्वारा नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक  कैलाश आचार्य तथा नगर पंचायत चकिया के अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने किया।

इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए विधायक चकिया ने कहा कि गुरु का महत्व जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सर्वोपरि होता है और गुरु के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना प्रत्येक छात्र के लिए गौरव और सफलता के मानक तय करता है। प्रदर्शनी में कुल 55 प्रदर्श प्रस्तुत किए गए तथा लगभग 300 लोगों ने प्रतिभाग किया।

pradarshan

 प्रदर्शनी में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर अखिलेश कुमार पांडेय वरिष्ठ चिकित्सक, प्रसिद्ध पर्यावरणविद डॉ परशुराम सिंह, समाजसेवी धीरेंद्र कुमार सिंह तथा आयुष पाठक ने अपने विचार व्यक्त किया।

pradarshan

अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमार सिंह यादव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉक्टर कृष्ण मुरारी सिंह ने किया। प्रदर्शनी में प्रथम स्थान धानापुर के अनुराग कुशवाहा, द्वितीय स्थान सकलडीहा के शिवम यादव तथा तृतीय स्थान चकिया के विवेक कुमार ने प्राप्त किया। साथ ही कुल 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

pradarshan

प्रदर्शनी में निर्णायक के रूप में डॉक्टर मुकेश कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती उषा तथा डॉक्टर शोभिता वरिष्ठ परामर्शदात्री रहे। प्रदर्शनी में पंजीकरण एवम् प्रमाण पत्र लेखन बृजेश कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल देवरी कला तथा हरेंद्र नाथ यादव प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल उदितपुर सुर्रा द्वारा किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*