जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज ब्लॉक में घूम रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रचार वाहन

जिस गरीब का कच्चा मकान है, वह प्रधानमंत्री आवास के लिए विशेष पात्र है। जो लोग अब तक आवास का सर्वे नहीं करवा पाए हैं। तत्काल अपने घर का सर्वे करा लें।
 

प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी पात्रों की तलाश

कच्चे मकान वालों को पक्का घर देने की योजना

खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने की अपील

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का घर देने के लिए  विकास क्षेत्र के विभिन्न गांव के लिए प्रचार वाहन को एडीओ अजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर शनिवार को रवाना किया।

बताया जा रहा है कि इन आधा दर्जन प्रचार वाहन में बाकायदा माइक लगाकर ग्राम पंचायतों के विभिन्न बस्तियों में पहुंचकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।

इस बारे में खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने कहा कि अब तक छह हजार चार सौ चालीस आवास का सर्वे पूर्ण कर लिया गया है। फिर भी सभी ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि कोई भी गरीब व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे। इसके लिए बाकायदा प्रचार प्रसार व गांवों में मुनादी करायी जा रही है। कहा जा रहा है कि जिस गरीब का कच्चा मकान है, वह प्रधानमंत्री आवास के लिए विशेष पात्र है। जो लोग अब तक आवास का सर्वे नहीं करवा पाए हैं। तत्काल अपने घर का सर्वे करा लें, जिससे उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके।

इस दौरान एडीओ अरविंद कुमार सिंह, एडीओ सुनील पाल, प्रेम प्रकाश आर्य, संतोष कुमार सहित ब्लाक कर्मी उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*