चकिया में भाजपा नेता के भाई की सरेराह गोली मारकर हत्या, असलहा लाइसेंसी या अवैध..जांच है जारी

सहदुल्लापुर की परचून की दुकान पर हुई दिनदहाड़े हत्या
आरोपी प्रकाश जायसवाल ने दोनाली बंदूक से मारी गोली
घटना स्थल पर ही संतोष मौर्य की हुई मौत
हत्या में प्रयुक्त बंदूक लाइसेंसी या अवैध
अभी भी जांच कर रही है पुलिस
चंदौली जिले के चकिया के सहदुल्लापुर कस्बे में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब भाजपा नेता डॉ. प्रदीप मौर्य उर्फ बंगाली के छोटे भाई संतोष मौर्य (45) की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमले को अंजाम देने वाला आरोपी गांव का ही रहने वाला प्रकाश जायसवाल बताया जा रहा है, जिसने संतोष को परचून की दुकान पर दोनाली बंदूक से गोली मारी। गोली लगते ही संतोष की मौके पर ही मौत हो गई।

इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, जबकि पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि हत्या में प्रयुक्त दोनाली बंदूक लाइसेंसी थी या अवैध? पुलिस बंदूक के कारतूस और खोखे की भी तलाश कर रही है।
हत्या के पीछे पुरानी रंजिश

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, संतोष मौर्य और उनके सबसे छोटे भाई पूर्व ग्राम प्रधान संजय मौर्य के बीच आरोपी प्रकाश जायसवाल की किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद शांत होने के बाद प्रकाश को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया, लेकिन कुछ ही देर में वह परचून की दुकान पर पहुंचा और संतोष को गोली मार दी।
ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ किया अधमरा
गोली चलाने के बाद प्रकाश जायसवाल मौके से भाग निकला, लेकिन तिलौरी गांव के पास ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान आरोपी बेसुध हो गया, जिसे पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
असलहे की जांच में जुटी पुलिस
एडिशनल एसपी ऑपरेशन दिगंबर कुशवाहा के अनुसार, आरोपी के पिता शिवधनी के पास पहले से एक नाली बंदूक थी, जो एक पुराने मामले के चलते पुलिस द्वारा जब्त की जा चुकी है। अब जांच की जा रही है कि हत्या में प्रयुक्त दोनाली बंदूक लाइसेंसी है या अवैध। थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि गोली में इस्तेमाल कारतूस और खोखे की भी तलाश जारी है।
परिवार में पसरा मातम
मृतक संतोष मौर्य के परिवार में मातम छाया हुआ है। पत्नी ज्योति, बेटा शुभम और बेटियां सोनम व श्रद्धा गहरे सदमे में हैं। पत्नी की हालत रो-रोकर बिगड़ गई है। भाजपा नेता डॉ. प्रदीप मौर्य इस दर्दनाक घटना से इतने आहत हैं कि किसी से बातचीत भी नहीं कर पा रहे। भाई संजय मौर्य ने बताया कि प्रकाश से उनकी कोई निजी दुश्मनी नहीं थी। यह सब एक मामूली कहासुनी के बाद हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या का मामला बेहद संवेदनशील है। आरोपी का इलाज ट्रामा सेंटर में जारी है और जल्द ही पूछताछ की जाएगी। साथ ही, हथियार की वैधता और इसके स्रोत की जांच पूरी होने के बाद उचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*