शिक्षक दिवस पर सम्मानित प्रधानाचार्य का बच्चों-अध्यापकों ने किया स्वागत

प्रधानाचार्य डॉ मुकेश कुमार श्रीवास्तव का स्वागत
राजकीय हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने किया सम्मान
वन क्षेत्र के कमजोर बच्चों की करनी चाहिए मदद
चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा पिछले दिनों शिक्षक दिवस के अवसर पर सकलडीहा इंटर कॉलेज में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में क्षेत्र के मूसाखाड़ गांव स्थित राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ मुकेश कुमार श्रीवास्तव को संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणासी मण्डल डॉ रामशरण सिंह द्वारा प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।

बताया जा रहा है कि अपने प्रधानाचार्य को सम्मान मिलने से राजकीय हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों में हर्ष व्याप्त हो गया। सम्मान पाकर जब प्रधानाचार्य विद्यालय पहुंचे तो बच्चों व अध्यापकों ने माल्यार्पण कर प्रधानाचार्य का स्वागत किया।
इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ मुकेश श्रीवास्तव ने इस सम्मान का श्रेय विद्यालय के बच्चों व अध्यापकों को दिया और उन्होंने कहा कि बच्चों में शिक्षा और संस्कार का समावेश करके उन्हें देश-समाज में जिम्मेदार नागरिक बनाना ही हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि हमें शिक्षा की नींव को मजबूत करना चाहिए ताकि आगे की इमारत मजबूत बने। उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हमें अपने बच्चों की तरह स्कूल में आने वाले हर बच्चे को शिक्षा दें। उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि उनका शिक्षक होना तभी साकार हो सकता है, जब उनसे शिक्षा लेने वाले बच्चे जीवन में कामयाब हों।
उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र के कमजोर बच्चों को मुख्यधारा में लाकर उन्हें कामयाब बनाने में हमें कमी नहीं छोड़ना चाहिए। ये बच्चे किसी सुविधाओं के अभाव में किसी से पीछे न रह जाएं, इसके लिए हमें मेहनत करनी होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*