जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नोडल अधिकारी के सामने हुआ नए कोटेदार का चुनाव, प्रिंस गुप्ता बने सबकी पसंद

दो माह पूर्व कोटे की दुकान के आवंटन हेतु बैठक हुई थी, जिसमें लॉटरी के माध्यम से लवकुश गुप्ता को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का प्रस्ताव पारित हुआ था।
 

सैदूपुर में भारी गहमागहमी के बीच हुआ आंवटन

कोटे के दुकान की आवंटन प्रक्रिया पूरी

प्रिंस गुप्ता को भारी बहुमत से मिली जीत

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत सैदूपुर कस्बा स्थित पंचायत भवन पर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन की प्रक्रिया भारी गहमागहमी के बीच मंगलवार को संपन्न हुई। जिसमें कोटे की दुकान हेतु प्रिंस गुप्ता के नाम का प्रस्ताव पारित किया गया।

बताते चलें कि नोडल अधिकारी खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार की देखरेख में आवंटन की प्रक्रिया दोपहर एक बजे आरंभ हुई। जिसके लिए प्रिंस गुप्ता तथा यशवंत कुमार के नाम का प्रस्ताव आया। दोनों लोगों में आपसी सहमति न बन पाने के कारण चुनाव कराना पड़ा। उपस्थित ग्रामीणों ने हाथ उठाकर दोनों प्रस्तावकों को अलग-अलग अपना मत दिया। जिसमें प्रिंस गुप्ता को जहां 120 लोगों का समर्थन मिला वहीं यशवंत कुमार के पक्ष में मात्र 53 लोगों ने अपनी सहमति व्यक्त की।

 new kotedar saidupur

इस प्रकार प्रिंस गुप्ता को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान आवंटित किए जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।

बता दें कि दो माह पूर्व कोटे की दुकान के आवंटन हेतु बैठक हुई थी, जिसमें लॉटरी के माध्यम से लवकुश गुप्ता को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का प्रस्ताव पारित हुआ था। मगर आपूर्ति विभाग में व्याप्त अनियमितता के चलते उन्हें लाइसेंस नहीं दिया गया जिसके कारण पूरे प्रस्ताव को रद्द करना पड़ा। जिसको लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित रहे, ग्रामीणों ने चेताया कि अबकी बार किसी तरह का अड़चन किसी विभाग द्वारा किया जाएगा तो ग्रामीण भारी संख्या में पहुंचकर उस दफ्तर का घेराव कर आंदोलन करेंगे।

 new kotedar saidupur

आवंटन प्रक्रिया के दौरान एडीओ पंचायत अरविंद सिंह, सेक्रेटरी साहब सिंह, रामदुलार, ग्राम प्रधान शीला गुप्ता, अजय गुप्ता, पंचायत सहायक सत्यभामा, संदीप गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, अरविंद मौर्य, कालिका, भोला, कमलेश गुप्ता, महेंद्र केशरी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*