जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सेंट जार्ज के छात्र प्रियांशु चौरसिया का कमाल, कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रदेश का नाम किया रोशन

शहाबगंज क्षेत्र के सेंट जार्ज स्कूल का कक्षा 8 छात्र प्रियांशु चौरसिया ने उत्तराखंड में आयोजित 6वें नेशनल कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड प्राप्त कर क्षेत्र के साथ ही प्रदेश का नाम रोशन किया।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के सेंट जार्ज स्कूल का कक्षा 8 छात्र प्रियांशु चौरसिया ने उत्तराखंड में आयोजित 6वें नेशनल कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड प्राप्त कर क्षेत्र के साथ ही प्रदेश का नाम रोशन किया।


आपको बता दें कि अरारी गांव निवासी प्रियांशु चौरसिया पुत्र रमेश चौरसिया सेंट जार्ज स्कूल का छात्र है । अपने कोच निरज गुप्ता की देखरेख में जुड़ों, कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त करता है। उत्तराखंड की राजधानी हरिद्वार में 3 से 4 मई को 6 वां नेशनल कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 


प्रियांशु ने 55 किलोभार में प्रतिभाग किया। जहां विभिन्न प्रदेशों से आये खिलाड़ियों को अपने कला कौशल से पछाड़ कर गोल्ड प्राप्त किया। छात्र के इस उपलब्धि ने स्कूल के साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया।

 प्रियांशु के विद्यालय आने पर अध्यापकों ने माला पहनाकर कर गर्मजोशी से स्वागत किया। वही उनके कोच नीरज का भी स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक पंकज यादव ने कहां बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दीक्षा के साथ खेलकूद में प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Priyanshu Chaurasia


इस अवसर पर मनीष मिश्रा, मनीष यादव, सुनील श्रीवास्तव,अनिल शर्मा, आलोक, मनोज,वीर प्रताप सिंह,सुमेश, अभिनंदन, ऋषिकांत, सुरेश, रोहित,अजय,अजीता , रेनू, अंजना,शमा, अर्शी, अंजिता, वैष्णवी सहित आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*