जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया में जल और गृह कर वृद्धि के खिलाफ धरना जारी, व्यापार मंडल ने दिया समर्थन

एक महीने पहले जन संघर्ष समिति के लोगों ने गांधी पार्क में एक सभा कर बढ़ाए जाने वाले टैक्स का विरोध किया था और जुलूस के रूप में एकत्रित होकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया था।
 

गांधी पार्क में जन संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना जारी

जिलाध्यक्ष का ऐलान - टैक्स वृद्धि नहीं रुकी तो व्यापारी भी करेंगे बड़ा आंदोलन

महिला प्रदर्शनकारियों की भी धरने में सक्रिय भागीदारी

चन्दौली जिला के चकिया नगर पंचायत में जल और गृह के बढ़ने वाले टैक्स के विरोध में गुरुवार से गांधीपार्क में जन संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। शनिवार को धरना स्थल पर पहुंच कर उ०प्र०उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने अपना समर्थन दिया।

धरना के दौरान जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने कहा कि नगर पंचायत चाहता तो बढ़े हुए टैक्स को रोक देता लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने ऐलान किया कि टैक्स बढ़ोतरी नहीं रूकी तो व्यापारी भी सड़कों पर उतरेगा। बताया जा रहा है कि धरना बारह दिनों का है और आगे कोर कमेटी के निर्णय पर इसको अलग आयाम दिया जा सकता है। शनिवार का धरना श्यामा देवी और एडवोकेट शिव प्रसाद सिंह के नेतृत्व में दिन के 10 बजे से सांय 4 बजे तक चला। इस बावत समिति का कहना है कि जब तक टैक्स के मामलों में नगर के लोगों को राहत नहीं मिल जाती तब तक इसका विरोध किया जाएगा।

Protest against

बता दें कि लगभग एक महीने पहले जन संघर्ष समिति के लोगों ने गांधी पार्क में एक सभा कर बढ़ाए जाने वाले टैक्स का विरोध किया था और जुलूस के रूप में एकत्रित होकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया था। उस समय चेयरमैन ने आकर उनका पत्रक लिया था और एक सप्ताह में इस सम्बन्ध में जन संघर्ष समिति के डेलीगेट से मिल बैठकर वार्ता करने की बात कही थी, लेकिन करीब महीने भर बीतने के बाद जब उनके तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो जन संघर्ष समिति ने कार्यालय को पत्र देकर उनसे वार्ता करने की पेशकश की,परन्तु फिर भी कोई उत्तर नहीं दिया गया। जिसके बाद जन संघर्ष समिति ने अब अनिश्चितकालीन धरने का निर्णय लिया है।

धरना स्थल पर शम्भू नाम सिंह,राजेन्द्र चौधरी,वशिष्ठ मौर्य एडवोकेट,राकेश मोदनवाल,विनोद सिंह गणित,महमूद आलम,अशोक केशरी,मोहन चौहान, लालचन्द्र सिंह एडवोकेट,सुभाष खरवार,भरत बिंद,मनीष राजभर,राजेन्द्र राम,अनमोला देवी,संध्या देवी, शिवकुमारी,रीमा देवी सहित कई महिलाएं शामिल रहीं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*