जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जल-गृहकर वृद्धि पर नगरवासियों का विरोध प्रदर्शन

आरोप लगाया कि कर को वसूलने में उत्पीड़न की कार्रवाई की जा रही है, पेयजल का कनेक्शन नहीं लेने के वावजूद जलकर वसूलने की धमकी दी जा रही है।
 

गांधी पार्क से नगर पंचायत कार्यालय तक निकाला जुलूस

जलकर और गृहकर में वृद्धि पर जताई नाराजगी

अधिशासी अधिकारी पर तानाशाही का आरोप

चंदौली जिले के चकिया में नगर में बढ़ाए गए कर के खिलाफ जन संघर्ष समिति के बैनर तले लोग लामबंद हो गए है। शुक्रवार को नगर में जुलूस निकाला, गांधी पार्क में सभा कर नगर पंचायत का घेराव किया।

आपको बता दें कि सभा के माध्यम से वक्ताओं ने कहा कि अधिशासी अधिकारी के मनमाने ढंग से नगर में जलकर, गृहकर सहित अन्य प्रकार के करो में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है। आरोप लगाया कि कर को वसूलने में उत्पीड़न की कार्रवाई की जा रही है, पेयजल का कनेक्शन नहीं लेने के वावजूद जलकर वसूलने की धमकी दी जा रही है। वक्ताओं ने कहा अधिशासी अधिकारी के तानाशाही रवैए को बदर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभा के पश्चात जुलूस की शक्ल में नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे समिति के लोगों ने अधिशासी अधिकारी बाहर आओ के जमकर नारे लगाए। लेकिन अपने दफ्तर में बैठे ईओ अपनी कुर्सी छोड़ जनता के बीच नहीं गए।

बताते चलें कि अलवत्ता नगर के कर्मियों को लगाकर मोबाइल से वीडीओ बनाने को निर्देशित किया कि जुलूस में शामिल लोगों को चिन्हित कर टारगेट पर लेकर वसूली की कार्रवाई करो। इसकी भनक लगते ही समिति के लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। हालांकि कुछ देर बाद पहुंचे नगर चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शांत कराया। समिति के लोगों से पत्रक लेकर बढे हुए टैक्स को वापस कराए जाने के लिए शासन को पत्र लिखने का आश्वासन दिया।

इस दौरान सभा व जुलूस में प्रीतम जयसवाल, विनोद सिंह गणित, वशिष्ठ मौर्य, शंभू नाथ सिंह, लालमनी देवी, रामचंद्र जायसवाल आदि शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*