पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन

शिक्षक दिवस के दिन अनोखा विरोध प्रदर्शन
काली पट्टी बांध कर किया काम
नई पेंशन स्कीम का विरोध और पुरानी पेंशन की मांग
चंदौली जिले के शहाबगंज में उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय करनौल व कम्पोजिट विद्यालय ठेकहा कम्पोजिट विद्यालय उदयपुरा, शहाबगंज, डूमरी, ढुन्नू, तियरां, भूसी, मुबारकपुर, कौड़िहार, जेंगुरी के शिक्षकों ने मंगलवार शिक्षक दिवस के दिन अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर नई पेंशन स्कीम का विरोध जताया।

विकास खण्ड के सभी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने न्यू पेंशन योजना के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग रखी। इस दौरान ब्लॉक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव सिंह उपाध्यक्ष विवेकानन्द त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2004 के बाद नियुक्त कार्मिकों को सेवानिवृति पर पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं देकर सरकार कार्मिकों के साथ कुठाराघात कर रही है। शिक्षकों ने बताया कि उचित पेंशन का लाभ नहीं देना चाहती जो न्यायसंगत नहीं है।
इस अवसर पर वरुणेन्द्र कुमार पाठक,अमर बहादुर सिंह,जावेद खान,मेराज अहमद अच्चुतानन्द त्रिपाठी,अजय सिंह सपना, मंजू महर्षि, सतेन्द्र कुमार,कल्लु प्रसाद उपस्थित रहे। अन्य विद्यालय के अध्यापकों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। वही पुरे शिक्षा सत्र में काली पट्टी बांधे रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*