जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बबुरी कस्बे में बदहाल सड़क का विरोध, रास्ते में धान रोपकर विरोध जता रहे कस्बावासी

बबुरी कस्बे के प्राथमिक विद्यालय त्रिमुहानी से वंशीपुर मुहल्ले को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पिछले दस सालों से बदहाल स्थिति में है। जिसका शनिवार को नाराज ग्रामीणों ने अनोखे तरीके से विरोध जताया।
 

चंदौली जिले के बबुरी कस्बे के प्राथमिक विद्यालय त्रिमुहानी से वंशीपुर मुहल्ले को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पिछले दस सालों से बदहाल स्थिति में है। जिसका शनिवार को नाराज ग्रामीणों ने अनोखे तरीके से विरोध जताया। उन्होंने सड़क पर जमा पानी में धान रोप कर अपनी नाराजगी व्यक्त की। 

आपको बता दें कि बबुरी कस्बे को वंशीपुर से जोड़ने वाले मार्ग की गिट्टियां उखड़ चुकी है और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिसके कारण राहगीरों और ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हल्की बारिश होते ही यह सड़क जलमग्न हो जाती है, जिससे लोगों को पानी में होकर गुजरना पड़ता है। 

ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन ने उनकी समस्याओं की अनदेखी की है और अब उनकी सहनशक्ति समाप्त हो चुकी है। कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे। प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकाला जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। 

इस दौरान जितेंद्र मौर्या, नरसिंह मौर्य, शिव प्रताप, मुहम्मद ईशाद, इस्तियाक आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*