इलाके में कल है पल्स पोलियो अभियान, एक दिन पहले रैली निकालकर फैलायी गयी जागरूकता

परिषदीय विद्यालयों में पल्स पोलियो अभियान की रैली
स्थानीय लोगों को किया गया जागरूक
कल से चलेगा पल्स पोलियो वाला अभियान
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड में पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए शनिवार को विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में रैली निकाली गई। और कल 8 दिसंबर को 0 से 5 वर्ष के बच्चों को अपने गांव तथा आसपास में बनाए गए बूथों पर जाकर पोलियो का खुराक पिलाये जाने के लिए जागरूक किया गया।

इस दौरान इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय सैदूपुर प्रथम, प्राथमिक विद्यालय मगरौर, रामशाला, पड़रिया, बिशुनपुरवां, गांधीनगर, मुसाखांड, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर, मुसाखांड, सैदूपुर, कंपोजिट विद्यालय बेलावर, धन्नीपुर, उसरी, ढोढनपुर, मनकपड़ा, वनभीषमपुर आदि विद्यालयों के बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर "पोलियो ड्राप पिलाओ बीमारी को दूर भगाओ, पोलियो ड्राप पिलाना है देश को हमें बचाना है, दो बूंद दवा पोलियो हवा-हवा" आदि नारे लगाते चल रहे थे।

रैली विभिन्न गांवों की गलियों, कस्बे तक भ्रमण करने के बाद पुनः विद्यालय वापस लौटी। इस दौरान अभिभावकों को जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को 8 दिसंबर रविवार को अपने नजदीक के बूथों पर जाकर दो बूंद जिंदगी की पिलाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर दिनेश कुमार, कमलेश, अभय यादव, संतोष त्रिपाठी, चंचल कुमार, उषा सिंह, उर्मिला देवी, साधना यादव, गफ्फार अंसारी, सच्चिदानंद पांडेय, रामदेव यादव, जयप्रकाश सिंह, भूपेंद्र सिंह, अनीता, सुषमा केशरी,बबीता आदि शिक्षक रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*