जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दीपोत्सव में जगमगाई शिक्षा की लौ, वनवासी बच्चों के खिले चेहरे

शिक्षा ही वह दीप है जो अंधकार को दूर कर समाज में नई चेतना जगाता है। पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन का यह प्रयास प्रशंसनीय है, जिसने शिक्षा और उत्सव दोनों को जोड़कर एक नई मिसाल पेश की है।
 

शिक्षा और सेवा का संगम बना मुबारकपुर का दीपोत्सव

वनवासी बस्तियों में दीप जले

बच्चों में बंटी शिक्षा की रोशनी

पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन ने किया दीपोत्सव व शिक्षा गोष्ठी का आयोजन

चंदौली जिला के चकिया तहसील क्षेत्र में दीपावली की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को मुबारकपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन उत्तर प्रदेश की ओर से दीपोत्सव एवं शिक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह आयोजन वनवासी समाज की बस्तियों मगही व कुशहा में रहने वाले परिवारों के बीच खुशियां बाँटने और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चकिया विधायक कैलाश आचार्य, विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अजय, समाजसेवी सुनील यादव तथा प्रधान प्रतिनिधि सिकंदरपुर व फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य सत्य प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

Purvanchal Post Foundation

इस दौरान 100 से अधिक वनवासी परिवारों को दीपावली मनाने हेतु मिठाई, मिट्टी के दीपक, तेल, मोमबत्ती और लाई के पैकेट वितरित किए गए। साथ ही 150 से अधिक वनवासी छात्र-छात्राओं को कॉपी, पेन, बिस्किट, स्पीकिंग बुक व सामान्य ज्ञान की पुस्तकें भेंट की गईं। बच्चों को मिट्टी के खिलौने भी दिए गए, जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।

मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि “वनवासी समाज हमारे भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। शिक्षा ही वह दीप है जो अंधकार को दूर कर समाज में नई चेतना जगाता है। पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन का यह प्रयास प्रशंसनीय है, जिसने शिक्षा और उत्सव दोनों को जोड़कर एक नई मिसाल पेश की है।”

Purvanchal Post Foundation

खंड शिक्षा अधिकारी अजय ने कहा कि “इस तरह के आयोजन बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि जगाने के साथ आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। विद्यालय के शिक्षक और समाजसेवी यदि इस दिशा में मिलकर कार्य करें तो हर बच्चा शिक्षित बनेगा।”

समाजसेवी सुनील यादव, विजयानंद द्विवेदी, शिक्षिका रीता पांडेय एवं प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के वंचित तबकों तक शिक्षा की रोशनी पहुँचाना ही सच्ची सेवा है।

Purvanchal Post Foundation

फाउंडेशन के प्रबंधक प्रशांत कुमार ने बताया कि “संस्था पिछले दस वर्षों से वनवासी क्षेत्रों में दीपोत्सव एवं शिक्षा गोष्ठियों का आयोजन कर रही है। हमारा लक्ष्य है कि आने वाले समय में हर वनवासी बच्चा शिक्षित और आत्मनिर्भर बने।”

कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष अमरदीप, मुश्ताक अहमद, लव सोनकर, पत्रकार अरुण कुमार , देवा मौर्य , आदित्य नारायण गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार चौहान, सहायक अध्यापक अशोक कुमार अरुण, विनोद कुमार पाल, मुमताज अहमद, नरेश चंद्र, शिक्षामित्र श्यामा यादव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुबारकपुर के प्रधानाध्यापक वकील पाठक एवं  सैकड़ों वनवासी परिवार एवं छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुस्ताक अहमद ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन पत्रकार अरुन कुमार ने किया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*