चकिया में आतंकवाद के खिलाफ पुतला दहन, जम्मू-कश्मीर हमले पर फूटा जनाक्रोश
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत के बाद देशभर में रोष
नागरिकों ने आतंकवाद का पुतला जलाकर जताया विरोध
आतंकवाद के खिलाफ नारेबाज़ी और मांगें तेज़
चंदौली जिला के चकिया में जम्मू कश्मीर की घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। बीते मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश फैला हुआ है। जिसको लेकर चकिया नगर पंचायत के गांधी पार्क में भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने आतंकवाद का पुतला फूंक करके विरोध दर्ज कराया । तथा ऐसे हमला करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ भारत सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की गई ताकि आतंक फैलाने वालों का समूल नष्ट हो सके।
आपको बता दें कि पुतला दहन में शामिल लोगों ने बताया कि आतंकवादियों ने जिस तरह से 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या की है। इसका हर हाल में विरोध होना चाहिए और आतंकियों तथा आतंकवाद के खिलाफ सरकार को कड़े निर्णय एवं कठोर फैसले लेने होंगे। वक्ताओं ने भारत सरकार से मांग किया है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। और घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई किया जाए ताकि इनका जड़ से समूल विनाश हो। और कहा कि आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए।
इस दौरान प्रभु नारायण यादव, मुश्ताक अहमद खान, दशरथ सोनकर, त्रिलोकी पासवान,सीपी नारायण खरवार, रामलाल यादव, टोनी खरवार, सुबेदार मौर्या, प्रीतम जायसवाल,गीता यादव, बब्बन यादव, मृत्युंजय पांडेय, महमूद आलम, शमसेर यादव, असहद खां, सुदामा यादव, शमीम अहमद, दिनेश यादव, विनोद यादव आदि उपस्थित रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






