जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कर्मनाशा नदी के पुल से गिरा युवक गंभीर रूप से घायल, ट्रॉमा सेंटर में चल रहा इलाज

अचानक गुजरते वाहन के लाईट के चमक से राहुल अनियंत्रित होकर 15 मीटर नीचे नदी में गिर गया। अचानक युवक के गिरने से आसपास के ग्रामीण शोर मचाते हुए जुट गए।
 

नदी के पुल से नीचे गिरा राहुल

प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर रेफर

टहलते समय पुल से गिरकर हो गया था घायल

चंदौली जिले के शहाबगंज में  कर्मनाशा नदी पर बने पुल से बुधवार की रात 8 बजे एक युवक नदी में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया। जहां पर चोट गंभीर देख चिकित्सकों ने इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

जानकारी में बताया जा रहा है कि शहाबगंज कस्बा के निवासी सत्यदेव जायसवाल का 22 वर्षीय पुत्र राहुल जायसवाल दिमागी रूप से अर्धविक्षिप्त है। बुधवार की शाम वह टहलते हुए नदी पर बने नये पुल पर टहलते हुए शाम को पहुंच गया। अचानक गुजरते वाहन के लाईट के चमक से राहुल अनियंत्रित होकर 15 मीटर नीचे नदी में गिर गया। अचानक युवक के गिरने से आसपास के ग्रामीण शोर मचाते हुए जुट गए।

rahul injured felling down

वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने युवकों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि 'जाको रखे साईया मार सके ना कोय 'की कहावत चरितार्थ हो गई। इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी वह बचा हुआ है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*