जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विवेकपूर्ण मतदान से ही सबका विकास संभव, अधिक से अधिक संख्या में करें मतदान

देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनावी माहौल में सभी लगातार जनता से वोट डालकर सही उम्मीदवार चुनने की अपील कर भी रहे हैं।
 

जातिवाद, साम्प्रदायिकता से ऊपर उठकर करें मतदान

मतदान से देश को मिलेगी नई ताकत

राहुल सिंह मतदाताओं से कर रहे अपील

 

देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनावी माहौल में सभी लगातार जनता से वोट डालकर सही उम्मीदवार चुनने की अपील कर भी रहे हैं। उसी क्रम में चंदौली जिला के युवा समाजसेवी राहुल सिंह ने भी जनता से अपना अमूल्य वोट डालने का अपील किया है। 

उन्होंने कहा कि आप सभी मतदाताओं से विनम्र निवेदन है कि सभी लोग मतदान अवश्य करें क्योंकि इसी मतदान से हमारा और देश दोनों का भविष्य तय होगा। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि पहले मतदान करें, फिर जलपान करें। इससे शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने व करवाने में यह सभ्य समाज सफल रहेगा।

 राहुल सिंह ने बताया कि राजतंत्र में कहावत था कि 'यथा राजा तथा प्रजा' यानी कि जैसा राजा होगा, वैसी प्रजा होगी लेकिन लोकतंत्र में 'यथा प्रजा तथा राजा' वाली कहावत चरितार्थ होती है यानी कि जैसी प्रजा होगी, वैसा ही राजा वो चुनेगी। आजादी के बाद से ही हमारे सभी चुनावी चयनों ने इस देश को एक नई दिशा दी और इसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को बनाया। 

इसी प्रकार हमें विवेकसम्मत तरीके से आगामी चुनाव के बाद भारत में सबका विकास सुनिश्चित हो सके। आज हमें रोटी, कपड़ा और मकान,शिक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान के अलावा तकनीकी विकास, आर्थिक स्वतंत्रता और यातायात के तेज संसाधनों की जरूरत है। ऐसा तभी संभव है जब हम लोग उस सोच वाले जनप्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। अब हमें जातिवाद, साम्प्रदायिकता, क्षेत्रवाद और वंशवाद से ऊपर उठकर एक समर्थ और सशक्त भारत के लिए मतदान करना होगा, जिससे देश-प्रदेश को एक नई ताकत मिलेगी और हमारे नेतृत्व में भी एक नई ऊर्जा का संचार होगा।

उन्होंने कहा कि हर पांच वर्ष में एक बार अवसर प्रदान करने की व्यवस्था बनाई गई है। अपनी समझ व परख के अनुरूप बिना किसी भय, संकोच व दवाब के जाति-धर्म के आधार मानकर वोट देने में स्व विवेक से ऐसी सरकार चुने जो सर्वगुण संपन्न व्यक्तियों से संचालित हो। 

 राहुल सिंह ने कहा देश में वर्तमान समय में नौजवान वर्ग जागरूक है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, रोजगार के विकास को देखते हुए उचित दल के चयन करने की आवश्यकता है। स्वविवेक व बिना दवाब  के वोट डाला जाए। अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य किया जाए।  

इस चुनाव में देश का भविष्य तय होना है। बूथ पर पहुंचकर स्वयं मतदान करते हुए औरों ने को प्रेरित करने का कार्य करना होगा। विद्यार्थियों को मतदाता होते हुए अपने मत का प्रयोग व मतदाता न होने परिवार व सगे-संबंधियों को मतदान के लिए ने प्रेरित करने का कर्तव्य पूरा करना होगा। जागरूकता से ही शत प्रतिशत मतदान होगा और इस बार ऐसे व्यक्ति चयनित होंगे जो देश को एक नई दिशा प्रदान करने में समर्थ होंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*