जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

निजी अस्पतालों व पैथॉलॉजी सेंटरों पर की छापेमारी, जानिए कहां हुयी कार्रवाई

चंदौली जिले में जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार को एडिशनल सीएमओ डॉ. संजय सिंह और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर विकास सिंहा ने क्षेत्र में निजी अस्पताल, पैथॉलॉजी सेंटरों पर छापेमारी की।
 

डॉ. संजय सिंह और डॉक्टर विकास सिंहा का छापा

क्षेत्र में निजी अस्पतालों व पैथॉलॉजी सेंटरों पर की छापेमारी

बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे सेंटरों को दे दी चेतावनी 

 

चंदौली जिले में जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार को एडिशनल सीएमओ डॉ. संजय सिंह और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर विकास सिंहा ने क्षेत्र में निजी अस्पताल, पैथॉलॉजी सेंटरों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कई सेंटरों का रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर चेतवानी देकर बंद करने को कहा गया। छापेमारी की सूचना से अवैध रुप से संचालित केंद्र संचालकों में खलबली मची रही।

इस सम्बन्ध में डॉ विकास सिंहा ने बताया चकिया नगर क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक और पैथॉलॉजी सेंटर संचालक ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मरीजों से अनाप शनाप पैसा वसूल रहे है। इसकी शिकायत नगर के समाज सेवियों ने आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई थी। शिकायत को संज्ञान में लेकर एडिशनल सीएमओ डॉ संजय सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई।

 
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान मुंडेश्वरी हॉस्पिटल मानक विहीन संचालित मिला। वही अस्पताल से जुड़ा कोई भी पंजीकरण नहीं मिला। जिस पर केंद्र संचालक डॉ धर्मेंद्र यादव को तीन कार्य दिवस के अंदर अस्पताल से सारे सामानों को निकाल कर बंद करने के सख्त निर्देश दिया गया। बंद नहीं करने की दशा में टीम गठित कर सील करने की कार्रवाई की जाएगी ।

 इसके अलावा सिटी पैथॉलॉजी का रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर बंद करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा कई स्वास्थ्य केंद्रों की जांच कराई गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*