चकिया में बन गया रैन बसेरा, आम लोगों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन एक्टिव
आईडी दिखाकर कर रहे रैन बसेरे में विश्राम
3 पारियों में लगी है कर्मचारियों की ड्यूटी
नायब तहसीलदार राजेंद्र यादव हैं नोडल अधिकारी
चंदौली जिले में लगातार गिरते तापमान वह रात में बढ़ती हुई ठंड से आम लोगों को निजात दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा रैन बसेरा कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसके तहत चकिया नगर में दो स्थानों पर आम लोगों के रात्रि विश्राम के लिए चारपाई, कंबल, रजाई, तोषक के साथ अलाव की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई है। साथ ही साथ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ।
बता दें कि चकिया तहसील प्रशासन द्वारा वार्ड नंबर 6 के सभागार में रजाई, तोसक, कंबल आदि के साथ-साथ अलाव की व्यवस्था की गई है। वहीं नगर पंचायत द्वारा विभूति नगर पानी टंकी के पास लोगों को ठंड से निजात दिलाने के लिए बकायदे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर व्यवस्था की गई है। कोई भी आगंतुक आधार कार्ड या कोई भी वैध आईडी दिखाकर रात में रैन बसेरा में विश्राम कर सकता है।
इस संबंध में रैन बसेरा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार राजेंद्र यादव ने बताया कि शासन के निर्देश पर रैन बसेरा कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है। समुचित संचालन के लिए तीन शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर नागरिकों को ठंड से बचाने के लिए रजाई, तोसक, फोल्डिंग, चारपाई, कंबल आदि के साथ-साथ अलाव की व्यवस्था भी की गई है। चकिया नगर के विभूति नगर स्थित रैन बसेरा में भी समान व्यवस्था शुरू कर दी गई है। वहीं प्रशासन द्वारा शुरू किए गए रैन बसेरा कार्यक्रम से आगामी दिनों में लगातार बढ़ रहे ठंड से आम लोगों को निजात दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*