मंगलवार की बारिश ने छीना कई लोगों का आशियाना, स्कूल की भी दिवार गिरी
बारिश से रिहायशी कच्चा मकान गिरा
गृहस्थी का सामान दबा
छिन गया गरीब का आशियाना
पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्री भी भरभराकर गिरी
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र में मंगलवार को हुई बरसात ने किसानों के चेहरे पर जहां मुस्कान फैला दी। वही कुछ लोगों के ऊपर विपत्ति के रूप में गिरी। जिससे महडौर गांव में तीन रिहायशी मकान गिर गए। वही भूसीकृत पुरवा गांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय का बाउंड्री वाल गिर गया।
बताते चलें कि क्षेत्र में रूक रूक कर हो रही बरसात के कारण महड़ौर गाँव में रामदुलार, महेन्द्र व मनोज राम का रिहायशी कच्चा मकान गिर गया जिसमें परिजन तो बाल-बाल बच गए, लेकिन गृहस्थी के सामान दबने से कॉफी नुकसान हो गया।परिजनों को रिहायशी मकान के गिरने की आशंका पहले से ही थी इसलिए सतर्क थे वरना बड़ी घटना हो सकती थी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुआवजे की मांग की है।
वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय भुसीकृतपुरवां की बाउंड्रीवाल भी मंगलवार की रात्रि में ही भरभराकर गिर गयी।ग़नीमत रही कि रात होने के वजह से आज-पास कोई नहीं था जिसके वजह से कोई घटना नहीं हुई। गिरी बाउंड्रीवाल गिरने से विद्यालय में आवारा पशुओं के विद्यालय में घुसने की आशंका बढ़ गई है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक कल्लू राम ने बताया कि बरसात के कारण विद्यालय की बाउंड्री गिर गई जिसकी लम्बाई लगभग 150 मीटर है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*