जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया इलाके में देर शाम हुई तेजी से बारिश, कुछ देर तक पूजा पंडालों की रौनक बिगड़ी

लगभग 30 मिनट तक चली बारिश ने पूरे सजे धजे माहौल को बिगाड़ दिया। हालांकि बारिश बंद होते हैं एक बार फिर समिति के लोग सक्रिय हो उठे और पांडवों की रौनक लाने में जुट गए।
 

बरसात ने बिगाड़ा दर्शकों को जायका

दूरदराज से आए दर्शनार्थी लौटे अपने घर

पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं के देखने के लिए आ रहे लोग

 चंदौली जिला के चकिया तहसील क्षेत्र में दुर्गा पूजा के दौरान सोमवार की देर शाम अचानक हुई बारिश ने पूरे माहौल को किरकिरा कर दिया। बारिश के दौरान पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं को बचाने में जहां समिति के लोग जुटे रहे वहीं बारिश शुरू होते ही जगह-जगह दर्शनार्थी ठहर गए।

बता दें कि लगभग 30 मिनट तक चली बारिश ने पूरे सजे धजे माहौल को बिगाड़ दिया। हालांकि बारिश बंद होते हैं एक बार फिर समिति के लोग सक्रिय हो उठे और पांडवों की रौनक लाने में जुट गए। इस दौरान चकिया नगर तथा आसपास के बाजारों में स्थापित प्रतिमाओं को देखने दूरदराज से आए लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। और वह बारिश के बाद धीरे-धीरे घरों को वापस लौटने लगे।

 बिदित हो कि चकिया नगर में आसपास के गांव के अलावा बिहार प्रांत से भी भारी संख्या में दर्शनार्थी आकर पूजन अर्चन करने के साथ ही मेले का लुफ्त उठाते हैं। मेला के दौरान सजी-धजी दुकानों की व्यवस्थाएं भी छिन्नभिन्न हो गयी। लेकिन बारिश बंद होने के बाद एक बार फिर लोग पूजन अर्चन के लिए पंडालों में दिखाई देने।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*