जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाइक से गिरकर घायल राज जायसवाल की इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर में मौत

शाम के वक्त वापस घर लौटते वक्त गांधीनगर जंगल के समीप ब्रेकर पर बाइकों की पीछे से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाइकों पर सवार तीनों साथी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
 

राज जायसवाल की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

प्रिंस वर्मा ट्रॉमा सेंटर में लड़ रहा जिंदगी की जंग

नम आंखों से लोगों ने दी युवा पुत्र को अंतिम विदाई


 चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत बसाढी गांव निवासी बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल राज जायसवाल पुत्र ओमप्रकाश जायसवाल (24 वर्ष) की वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान अंततः मौत हो गई। वहीं दूसरा साथी प्रिंस वर्मा ट्रॉमा सेंटर में अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। राज के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

 बसाढी गांव के प्रतिष्ठित व्यवसाई पूर्व प्रधान रणजीत जायसवाल के पौत्र राज जायसवाल अपने साथी प्रिंस वर्मा तथा नितेश वर्मा के साथ शुक्रवार को दिन में दो बाइकों से लतीफ शाह बांध पर पिकनिक मनाने गए थे, शाम के वक्त वापस घर लौटते वक्त गांधीनगर जंगल के समीप ब्रेकर पर बाइकों की पीछे से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाइकों पर सवार तीनों साथी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण राज जायसवाल मौके पर ही कोमा में चला गया था। दोनों साथियों की हालत गंभीर रहने पर उन्हें ट्रामा सेंटर के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया था। भर्ती के बाद से राज को कभी भी होश नहीं आया और इलाज के दौरान ही अंततः रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

 रविवार की दोपहर में उसका शव घर आते ही पूरे कस्बे में मातम छा गया चारों तरफ करुण क्रंदन की आवाज सुनाई दी। वहीं शोक में सैदूपुर, सरैया, बसाढी कस्बे की पूरी दुकानें बंद रही तथा लोगों ने नम आंखों से युवा पुत्र को अंतिम विदाई दी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*