जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चल रही है जोरशोर से तैयारी

लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रक्षा मंत्री चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उनके इस कार्यक्रम को लेकर खेल मैदान पर हेलीपैड से लेकर मंच तक की तैयारी  समेत अन्य कार्य युद्ध स्तर से  किया जा रहा है।
 

गठबंधन के प्रत्याशी के लिए चुनावी तैयारी

रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट की प्रत्याशी के लिए मांगेंगे वोट

भाजपा नेता मौके पर कर रहे तैयारी कार्यक्रम का तैयारी

चंदौली जिले के शहाबगंज कस्बा स्थित गांधी स्मारक  इंटर कालेज के खेल के  मैदान में देश के रक्षामंत्री  राजनाथ सिंह गुरूवार को सभा संबोधित करेंगे। इस दौरान वह रॉबर्ट्सगंज लोकसभा चुनाव क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी और अपना दल के संयुक्त प्रत्याशी रिंकी कोल के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

 lok sabha election rally

 lok sabha election rally

 बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रक्षा मंत्री चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उनके इस कार्यक्रम को लेकर खेल मैदान पर हेलीपैड से लेकर मंच तक की तैयारी  समेत अन्य कार्य युद्ध स्तर से  किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा पूर्व जिला पंचायत  अध्यक्ष छत्रबली सिंह, उमाशंकर सिंह अधिकारी के साथ बैठकर सभा को सफल बनाने हेतु वाहन पार्किंग सहित आवागमन पर विचार विमर्श  किये।

 lok sabha election rally

लोकसभा चुनाव को लेकर  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम 30 मई चुनाव प्रचार के अंतिम दिन  है। इसको लेकर बुधवार को तैयारियां शुरू कर दी गईं। हेलीपैड से मंच तक की सभी तैयारियां अन्तिम चरण में है। उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर उन्हें युद्धस्तर पर पूरा करने का काम चल रहा है।

इस दौरान थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग,जेई पंकज सिंह, सुजित पटेल ,बाविल सिंह, कुलदीप सिंह,सहित अधिकारी व भाजपा पदाधिकारियों उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*