राजकुमार जायसवाल को बनाया धानापुर मंडल का प्रभारी, लोकसभा चुनाव जीतने की पार्टी की तैयारी
चकिया निवासी भाजपा नेता राजकुमार जायसवाल को जिम्मेदारी
जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह ने दी बधाई
लोकसभा चुनाव में कमल खिलाने के लिए तैयार हैं राजकुमार
चंदौली जिले के साथ-साथ पूरे देश में लोकसभा चुनाव की तैयारी जारी है। इसके लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर प्रभारी बनाकर कर भेजने का कार्य कर रही है।
उसी क्रम मे चंदौली जिला के नगर पंचायत चकिया निवासी भाजपा नेता राजकुमार जायसवाल को भाजपा ने धानापुर पश्चिम मंडल का प्रभारी नियुक्त किया है। मंडल प्रभारी बनाए जाने के बाद भाजपा जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त मंडल प्रभारी राजकुमार जायसवाल को माला पहनकर स्वागत किया व मुंह मीठा कराकर बधाई दिया।
वहीं राजकुमार जायसवाल ने कहा पार्टी द्वारा दिए गए दायित्व का निर्माण जिम्मेदारी पूर्वक करूंगा व राज्य सरकार ,केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को जन-जन के बीच पहुंचाकर आगामी लोकसभा चुनाव में भारी से भारी संख्या में कमल का फूल खिलाने का कार्य किया जाएगा।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, अवनीश द्विवेदी चीनू, भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी शुभम मोदनवाल, दीपक चौहान, सभासद रवि गुप्ता,ओम प्रकाश शर्मा मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*