जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया थाने का हेड मोहर्रम रजनीश कुमार सस्पेंड, जामा तलाशी में कर रहा था हेराफेरी

हेड मोहर्रिर द्वारा पदेन दायित्वों के निर्वहन में अनुशासनहीनता बरतने संबंधित गंभीर आरोप पाए जाने पर एसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश दिया गया है।
 

SP आदित्य लांग्हे ने करायी थी जांच

इलिया थाना के हेड मोहर्रम रजनीश कुमार गिरी गाज

आरोप सिद्ध होने पर तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

चंदौली जिला के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने इलिया थाना पर हेड मोहर्रिर पद पर नियुक्त मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस 952766724 रजनीश कुमार को गंभीर आरोप का दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

 बताते चलें कि इलिया थाना के हेड मोहर्रिर रजनीश कुमार को नियमानुसार कार्य न करने, पकड़े गए माल की सुपुर्दगी में आनाकानी करने, जामा तलाशी में न्याय संगत काम ना करके प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। हेड मोहर्रिर द्वारा पदेन दायित्वों के निर्वहन में अनुशासनहीनता बरतने संबंधित गंभीर आरोप पाए जाने पर एसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश दिया गया है।

 पुलिस अधीक्षक के इस कार्रवाई के बाद विभागीय महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही चंदौली जिला के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा है कि अगर इस तरह की हरकत में शामिल कोई पुलिसकर्मी पाया जाएगा तो तत्काल कार्रवाई होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*